मोहम्मद रफी मेमोरियल सोसायटी द्वारा नौशाद मलिक रफि अवार्ड से नवाजा गया





सहारनपुर। मोहम्मद रफी मेमोरियल सोसाइटी अमृतसर के द्वारा 44th रफी अवार्ड समारोह गत रात्रि अमृतसर के आर्ट गेलरी सभागार मे आयोजित किया गया जिसमे नौशाद मालिक को "छोटे रफी "की उपाधि देकर रफी अवार्ड से नवाजा गया। साथ मे फिल्म जगत की प्रसिद् गायिका साधना सरगम को भी रफी अवार्ड दिया गया। अवार्ड के रूप में ट्रॉफी और 25000 रू सम्मान स्वरूप नौशाद को दिये गए।


उसके बाद नौशाद ने लगातार एक घंटे तक रफी साहब के गीत गाकर अमृतसर की जनता को मंत्र मुग्ध कर दिया।। बाद मे साधना सरगम और नौशाद की जोड़ी ने एक के बाद एक युगल गीत सुनाकर कार्यक्रम को बुलंदियों पे पहुंचाया। 

साधना सरगम ने कहा कि उन्होंने विपिन सचदेवा के साथ रफी साहब के बहुत से कवर सोंग गाये लेकिन नौशाद मालिक की आवाज़ मे रफी साहब की झलक और गहराई बहुत क़रीब से नज़र आती है।। दर्शको की फरमाईश् पर साधना सरगम ने अपना मशहूर गीत सात समंन्द्रर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गयी सुनाया तो हाल तालियों से गूँज उठा। 

कार्यकर्म के बाद सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेम गिल ने सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि के रूप मे अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह तथा कैबिनेट मिनिस्टर श्री राज कुमार जी पधारे। 

याद रहे कि नौशाद को संगीत के क्षेत्र मे गवर्नर अवार्ड भी मिल चुका है। हम आशा करते हैं कि संगीत के आकाश मे नौशाद का नाम धुरुव के समान चमके।।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post