राजद का प्रीपेड विद्युत मीटर और बढ़ती महंगाई केखिलाफ विरोध मार्च





राजद का प्रीपेड विद्युत मीटर और बढ़ती महंगाई केखिलाफ विरोध मार्च
        
16 अक्टूबर राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में प्रीपेड विद्युत मीटर और बढती महंगाई के खिलाफ आज
" विरोध मार्च " गायघाट अशोक राज 
पथ से निकलकर बदरघाट होते हुए पटना सिटी अनुमंडल पर जाकर राजद कार्यकर्त्ताओ ने राज्य सरकार और केन्द्र सरकार दोनो  के गलत नीति के विरोध में रोष पूर्ण  प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में प्रीपेड मीटर नहीं ए चीटर है, इसे लगाना बंद करो और रुको महंगी, बांधो दाम जैसे नारा का तकती हाथ में लेकर प्रदर्शन किए । 

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ने कहा कि सरकार के दमनकारी नीति के कारण आम जनता प्रीपेड मीटर की आनेको गड़बड़ियो से परेशान हो चुकी है, प्रीपेड मीटर रिचार्ज करने में विद्युत उपभोक्ता साइबर क्राइम का शिकार हो रहे है सरकार इसे अविलम्ब लगाना बंद करें और पुराने विद्युत मीटर को ही व्यवहार में लाने का मांग की है। श्री मेहता ने यह भी कहा है कि 10 वर्षों में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गया है केन्द्र सरकार की ओर से 20% गब्बर सिंह टैक्स
G S T लगाने के कारण आमगरिकों के लिए जो मूलभूत जरूरी चीज है जैसे तेल,दल, दवाई और सब्जी 300 से 500% तक बढी है। प्रदीप मेहता ने यह भी कहा है कि मिंट के सर्वे में 20 अर्थ शास्त्रीय के अनुसार इस वर्ष महंगाई दर 5•45 अपने शीर्ष पर पहुंच गया है महंगाई के कारण जनता त्राहि ईमाम कर रही है प्रदर्शनकारियों ने केंद्र एव राज्य सरकार से मांग की है कि खाद्य पदार्थों पर से टैक्स  हटाकर और जमाखोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर महंगाई को अविलंब काम करने की मांग की है।

विरोध मार्च में निम्नांकित प्रमुख नेता शामिल हुए राजद के पटना महानगर अध्यक्ष महताब आलम,पूर्व प्रदेश महासचिव सलमान अख्तर, प्रदेश महासचिव प्रेम गुप्ता, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मो जावेद ,उमेश पंडित , दिनेश पासवान शैलेश यादव  रतन यादव, मनोज यादव, मुन्ना जायसवाल, युवा राजद के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह कुशवाहा, महिला नेत्री शकुंतला प्रजापति,अमन  कुशवाहा, शिव मेहता, अरुण स्वर्णकार ,छोटू राज,मो इकबाल एडवोकेट , गिरजा शंकर कसेरा,चंद्रदीप मेहता,संजय रजक  राजेश रजक,चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, हिदायत अहमद ,शाहीन अनवर , अभय गोस्वामी, बबलू राम, राम बाबू पाल ,गौरी शंकर मेहता,रंजीत मेहता, मुन्ना मेहता ,इत्यादि सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित थे। 
                

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post