
प्रत्येक वर्ष की भांति शेखपुरा जिला अंतर्गत ग्राम कबीरपुर में अखंड कीर्तन का आयोजन दिनांक 14 10 2024 को किया गया और 15 10 2024 को 11:00 दिन में समाप्त किया गया इसमें गांव के सभी बूढ़े बुजुर्ग नौजवान तथा नारी शक्ति खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए और विभिन्न प्रकार के धुन से राम-राम हरे हरे कृष्णा कृष्णा हरे हरे का जाप किया गया कबीरपुर ग्राम के पूर्व मुखिया एवं वरिष्ठ नागरिक राम रतन सिंह ने बताया की इस अखंड कीर्तन का आयोजन लगभग 60 वर्षों से होता जा रहा है इस आयोजन में गांव के युवा लोग बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए क्योंकि इस पवित्र कार्य का भर अब उन्हीं लोगों के कंधे पर है। इस पवन कार्य में नारी शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान देखने को मिला इस पावन अवसर पर गांव के सभी वर्ग के लोग दिल खोलकर चंदा देते हैं और उपवास कर फल फूल कहते हैं तथा भगवान का नाम का जाप करते हैं हरे राम हरे राम राम हरे हरे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे के उच्चारण से देवी स्थान का प्रांगण 24 घंटा गूंज मान रहा। इस पावन कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले लोगों में से बलराम सिंह नवल कुमार विकास कुमार सच्चीदा यादव विजय कुमार यादव बालेश्वर यादव महेंद्र यादव ओंकार चंद्रवंशी सत्येंद्र चंद्रवंशी सुनील चौधरी राजेश महतो साहब सिंह पैदल पासवान जद्दू पासवान अनिल इत्यादि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया और शाम में जुलूस निकालकर पूरे गांव का भ्रमण किया इसके लिए बधाई के पात्र हैं गांव के बच्चे लोग मां भवानी के जयकारा लग रहे थे और हर्षित होकर नाच रहे थे जय भवानी