संपूर्ण क्रांति के नायक जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई






संपूर्ण क्रांति के नायक जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाई ग


पटना। दिनांक 11 अक्टूबर को महिला चरखा समिति कदम कुआं में संपूर्ण क्रांति के नायक के तैलचित्र पर  पुष्पांजलि अर्पित किया गया। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में संपूर्ण क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार, प्रदीप मेहता, परशुराम सिंह, प्रेमलता कुमारी,दिलीप सिंह अधिवक्ता,पूर्व विधायक रमाकांत पांडे,नीलम सिंह एडवोकेट, राकेश राय शामिल थे।

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी लाव लश्कर के साथ यहीं चरखा समिति में पुष्पांजलि किए। उनके साथ वरीय मंत्री विजय चौधरी भी शामिल थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव पटेल ने एक मांग पत्र भी माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा जिसमें प्रमुख मांगे यह था कि जयप्रकाश नारायण के जीवन वृत्त को तथा 1974 के आंदोलन को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए तथा 11 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी घोषित किया जाए। जे०पी० सेनानियों का पेंशन 15000 से बढाकर  50000 किया जाए। 

यहीं पर एक लेखक प्रेमसागर जो वरवीघा के निवासी थे चरखा समिति के गेट पर एक दिन के अनसन पर बैठे थे। उन्होंने जयप्रकाश नारायण पर कई छोटे-छोटे पुस्तकों की रचना किए हैं जो दर्शाता है कि उनके आंदोलन से काफी प्रभावित थे तथा फिर व्यवस्था परिवर्तन के लिए पुनः ऐसे ही आंदोलन खड़ा करना चाहते हैं चूंकि सारा सरकारी सिस्टम घूसखोरी में लिप्त है और जनता कराह रही है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post