• गरवा नृत्य के माध्यम से महिलाए अपनी कला को निखारती है:- माया श्रीवास्तव
पटना । नवरात्रि के मौके पर समर्थ नारी समर्थ 4भारत की ओर से पटना के पटेल नगर के रवि चौक स्थित मीरा रानी के आवास पर धूम धाम से गरबा नृत्य का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पाठक की अध्यक्षता मे किया गया। गरबा नृत्य का संचालन करती पटना महानगर अध्यक्ष अनिता मिश्रा ने जोरदार शमा उपस्थित महिलाओं के बीच बांध दी। उपस्थित महिलाओं का स्वागत मीरा रानी ने की।
गरबा नृत्य का शुभारंभ करती हुई कला संगम की संचालिका एवं समर्थ नारी समर्थ भारत संस्था की राष्ट्रीय सह सह संयोजिका बिहार , झारखंड वेस्ट बंगाल की प्रभारी माया श्रीवास्तव ने दशहरा की शुभकामनाएं देती हुई कहा कि बिहार की महिलाएं अपने टेलेंट के बल पर दूसरे देश या प्रदेश की नृत्य को ही नहीं किसी तरह का कार्य को भी बखूबी पूर्वक पूरा कर सकती हैं। अपने बिहार की महिलाएं आगे आकार अपने नृत्य को निखारती है।
इस दौरान गरबा नृत्य पर अपनी छाप छोड़ने वाली प्रीति घोस को प्रथम पुरस्कार द्वितीय जूली दास और तृतीय रानी को दिया गया कृतिका, विनिता और अंशिका को भी श्री मती श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मीना श्रीवास्तव ,संगीता सिंह , राखी सिंह ,रागनी सिंह,लीला यादव,,पुष्पा पाठक ,पूजा तिवारी ,,रीना श्रीवास्तव,अर्चना सिंह, किरण ठाकुर,पूजा ठाकुर ,सिंकु साहनी ,ज्ञानती ठाकुर ,मीरा रानी ,सुनीता दुवे ,आराध्या पंडित, सालजा देवी ,ममता रानी, ऋतिका सिन्हा ,अंजू श्रीवास्तव ,अंशिका वर्मा ,राधा सिन्हा ,मीना झा ,प्रीति पाठक , सुविधा सेन ,निशु घोस,पूनम देवी,निशा कुमारी,बबिता देवी शकुंतला देवी, रूबी कुमारी विनीता ,कुमारी,जुली कुमारी समायरा, प्राची, रीना कुमारी, वैष्णवी आदि उपस्थित होकर गरवा नृत्य को और अधिक अन्य महिलाओं ने नृत्य का लाभ उठाया ।