प्रीपेड विद्युत मीटर और बढ़ते महंगाई के खिलाफ राजद द्वारा आगमी 16 अक्टूबर को विरोध मार्च, सलमान अख्तर

 


प्रीपेड विद्युत मीटर और बढ़ते महंगाई के खिलाफ राजद द्वारा आगमी 16 अक्टूबर को विरोध मार्च, सलमान अख्तर 

पटना सिटी। 14 अक्टूबर आज राष्ट्रीय जनता दल पटना सिटी के तत्वाधान में पार्टी के कार्यकर्ताओ एवं विद्युत उपभोक्ताओं का  बैठक प्रयाग नगर , नहर रोड  में राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सलमान अख्तर के अध्यक्षता में हुआ और कार्यक्रम का संचालन युवा राजद के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह कुशवाह ने किया।बैठक में प्रीपेड विद्युत मीटरऔर बढ़ती हुई महंगाई के कारणआम जनता के जनआक्रोश के विषय पर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुआ और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रीपेड विद्युत मीटर और बढ़ते महंगाई के खिलाफ राजद द्वारा आगमी 16 अक्टूबर को पटना सिटी अनुमंडल पर  होने वाले" विरोध मार्च" को सफल बनाने पर चर्चा किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता , प्रदेश महासचिव विनोद यादव, पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ•इकबाल अहमद, महिला नेत्री शकुंतला प्रजापति,  डॉ• अनवर इमाम, युवा राजद के संतोष मेहता, मुन्ना खान  रामबाबू पाल, संगीता यादव, अरुण स्वर्णकार, छोटू राम, रंजीत मेहता,प्रदेश व्यवसाय प्रकोष्ठ के महासचिव अशोक कुमार, प्रदेश  श्रवण मेहता,राजेश राम ,एडवोकेट इकबाल अहमद,रामजी साहू, मुख्तार अहमद, मो इलियास बाबर,गौरी शंकर मेहता इत्यादी। 

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post