बाढ़/ पटना। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बंदियों के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के सचिव श्री नितिन त्रिपाठी के निर्देश पर आज उप कारा बाढ़ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार ने कहा कि बंदियों को जेल में अपने मानसिक स्वास्थ्य को कैसे अच्छा बनाये रखे इस पर विस्तृत रूप से चर्चा किए। समजिक कार्यकर्ता के द्वारा बंदियों के बीच 2 एक्टिविटी भी कराया गया। बंदीगण गुब्बारा फुलाने के दौरान काफी खुश दिखे। दूसरे एक्टिविटी में उन्होंने सादे पेपर पर पेंटिंग भी बनाया। बता दे कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पहली बार 10 अक्टूबर 1992 को रिचर्ड हंटर की पहल पर मनाया गया था। संस्था लॉ फाउंडेशन की ओर से आनंद, क़ादिर, जेलर गौतम कुमार सिंह, जेल विजिटिंग अधिवक्ता ब्रजकिशोर प्रसाद व बंदीगण उपस्थित रहे।