श्रीमान गौतम कुमार रिसर्च स्कॉलर समाजिक क्रियाकलाप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, अशोक कुमार




• श्रीमान गौतम कुमार रिसर्च स्कॉलर समाजिक क्रियाकलाप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, अशोक कुमार 

पटना! ये हैं श्रीमान गौतम कुमार रिसर्च स्कॉलर जो साहेबगंज नाथनगर भागलपुर के रहने वाले हैं। यह पिछड़ा वर्ग से आते हैं, किंतु अपने समाज के बीच रहकर मुसीबत को झेल कर आगे की शिक्षा ग्रहण कर अभी वर्तमान समय में केंद्रीय विद्यालय पटना में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पढ़ने का जुनून अभी भी कायम है तथा बदलते परिवेश में यह शिक्षा के महत्व को समझते हैं। इनसे बातचीत के क्रम में ऐसा प्रतीत हुआ कि अपने काम से ये संतुष्ट नहीं है। चूँकि इन्होंने शिक्षा को व्यापार से तुलना कर यह बताने का प्रयास किया कि आज शिक्षा में पूंजीपतियों का ही बोलबाला है। हॉलाकि इन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा के लिए सरकार तथा एन०जी०ओ० अपने स्तर से प्रयास कर रहा है। इन्होंने समावेशी शिक्षा की बात कही। आज कम वेतन पर काम करना विवशता है क्योंकि नौकरी का दरवाजा बंद होते जा रहा है। अपने समाज के संदर्भ में उन्होंने बताया कि मैं अपना पढ़े हुए पुस्तकों को दूसरे छात्रों को दान दिया करता था जो उनकी महानता को दर्शाता है। इनके समाज में महिलाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है इसका कारण अशिक्षा रहा है। अब कहीं महिलाएं जागरूक हो रही हैं जहां लड़कीयों को पढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। जो समाज में शिक्षित महिलाएं हैं निश्चित रूप से उनका परिवार समाज आगे बढ़ रहा है जो समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वैसे श्री गौतम कुमार सामाजिक क्रियाकलाप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा समाज में दर्पण का काम कर रहे हैं ऐसा मानना है सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज के बिहार राज्य ब्यूरो चीफ श्री अशोक कुमार जी का

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post