सिलीगुड़ी में बिहार के दो छात्रों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार अशांति फैलाने की कोशिश, AIDSO

• सिलीगुड़ी में बिहार के दो छात्रों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार अशांति फैलाने की कोशिश, AIDSO



बेगूसराय: 27 सितम्बर 2024 । एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों के साथ मारपीट की तीव्र निंदा की है। उन्होंने कहा:

"एआईडीएसओ की बिहार राज्य कमेटी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रही है। एआईडीएसओ की पश्चिम बंगाल राज्य इकाई ने भी इस घटना की निंदा की है और राज्य सरकार से अविलंब न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की है। यह घटना कुछ संकीर्णतावादी, क्षेत्रवादी और अतिवादी तत्वों की करतूत है, जिनका समर्थन न तो बंगाल की आम जनता करती है और न ही छात्र समाज। यह बेरोजगारी की समस्या से लोगों का ध्यान भटकाने का एक कुप्रयास है, जो केंद्र और राज्य सरकारों की रोजगार देने में असमर्थता से उपजी है। यह समाज में विभाजन और अशांति फैलाने की कोशिश है।

हम समाज के सभी न्यायप्रिय और प्रगतिशील लोगों तथा छात्रों से अपील करते हैं कि वे इन संकीर्णतावादी और क्षेत्रवादी मानसिकताओं के खिलाफ जनवादी आंदोलन को तेज करें।"


Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post