चंद्रमणि कुमार मणि से व्यूरो चीफ सीमांचल से खास बातचीत, अशोक कुमार





चंद्रमणि कुमार मणि से व्यूरो चीफ सीमांचल से खास बातचीत, 

राज्य ब्यूरो, पटना। ये हैं श्रीमान चंद्रमणि कुमार मणि जो निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में जुड़े हैं। यूंँ तो इन्हें केंद्रीय सलाहकार बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार में सदस्य मनोनीत किया गया है। वर्तमान समय में यह पर्यावरण से जुड़े कार्यों में भी बढ़ चढ़कर योगदान दे रहे हैं और यह पर्यावरणविद् के रूप में भी जाने जाते हैं।यह सच है कि यह अपने लंबे राजनीतिक सफर में स्वतंत्र रूप से काम करते रहे हैं इस कारण समाज के सच्चे हितैषी के रूप में जाने जाते हैं। घटनाक्रम चाहे जो भी हो राजनीतिक इच्छा शक्ति भी पुरजोर रखते हैं। मानवता के नाते आए हुए रोगियों एवं समाज के अन्य क्षेत्रों में भी लोगों को काफी मदद पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। हाल फिलहाल में बिहार से मिस यूनिवर्स के लिए चयनित मिस काजल चौधरी को भी समाज के बीच स्थापित करने एवं सरकार से जरूरी मदद दिलवाने के सारे रास्ते की पृष्ठभूमि भी तैयार करवाए।यह विषय वस्तु इनके महानता को दर्शाता है।यूंँ तो समय परख राजनीतिक पर भी ध्यान केंद्रित रखते हैं किंतु जिस सीमा तक राजनीति में स्थापित होना चाहिए था वहां अभी तक स्थापित नहीं डहो सके हैं। जरूरत है उस शिखर तक पहुंचाने का जहां से हर पीड़ित व्यक्ति को मदद मुहैया करा सकें।ऐसा मानना है व्यूरो चीफ श्री अशोक कुमार जी का।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post