सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी जेडीयू नेता राजीव रंजन का दिल्ली में निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक




सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी जेडीयू नेता राजीव रंजन का दिल्ली में निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक


• जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का हार्ट अटैक से निधन हो गया। दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनके बेटे ने उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


• हार्ट अटैक से जदयू के राष्ट्रीय महासचिव का निधन:दिल्ली में राजीव रंजन ने ली अंतिम सांस; आज पटना में अंतिम संस्कार



दिल्ली/ पटना: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का हार्ट अटैक से निधन हो गया। दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनके बेटे ने उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


राजीव रंजन सीएम नीतीश कुमार के काफी करीब थे। नालंदा के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं। राजनीति में आने से पहले MP में बिजली बोर्ड के अध्यक्ष थे। आज पटना में उनका अंतिम संस्कार होगा।

राजीव रंजन के निधन से जनता दल यूनाइटेड को बड़ी क्षति पहुंची है। उनकी गिनती सीएम नीतीश कुमार के करीबियों में होती थी। नीतीश कुमार ने हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता दोनों की जिम्मेदारी दी थी।

पिछले महीने दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन का विस्तार किया गया। उस समय राजीव रंजन को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता की भी भूमिका दी गई थी।

• सीएम नीतीश ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजीव रंजन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राजीव रंजन एक कुशल राजनीतिज्ञ और समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post