सरदार पटेल सुपर 30 अतुलनीय संस्था, अशोक कुमार




राज्य ब्यूरो, दैनिक सीमांचल एक्सप्रेस। पटना: यह तस्वीर श्रीमान अरविंद कुमार उर्फ गणित बाबा का है।यह कई संस्थानों में अपना योगदान देकर उन्हें चमत्कृत किए हैं। वर्तमान समय में यह सरदार पटेल सुपर 30 संस्था के जनक के रूप में जाने जाते हैं। यों तो प्रदेश से बाहर भी कई राज्यों में सरदार पटेल सुपर 30 के कई शाखाएं कार्यरत हैं जहां ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से छात्रों का पठन-पाठन हो रहा है।यहां छात्रों को छात्रावास भी मुहैया कराया जाता है तथा गरीब छात्रों को रहने, खाने, पढ़ने सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराया गया है।यहां वर्ग षष्टम से छात्रों को चयन कर आगे की तैयारी जैसे नीट(मेडिकल) इंजीनियरिंग (IIT) डिप्लोमा, बैंकिंग की तैयारी करवाई जाती है।संस्थान में योग्य शिक्षक एवं अनुभवी शिक्षक कार्यरत हैं। बहुतेरे छात्र जो यहां रहकर इन प्रतियोगिता में सफलता पाए हैं संस्था के प्रति वफादार एवं संस्था के ऋणी हैं। भविष्य में सरदार पटेल सुपर 30 का और भी विस्तार होने की प्रबल संभावना है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post