संवाददाता • मासुम रेजा की रिपोर्ट
अररिया 14 अप्रैल 2023 : फारबिसगंज प्रखंड में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती मनाई गई इस अवसर फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख एवं आरजेडी के जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान एवं आरजेडी के प्रखंड सचिव अविनाश आनंद अमित पूर्वे अन्य आरजेडी के कार्यकर्ता मिलकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जयंती मनाया फारबिसगंज प्रखंड में एवं आरजेडी कार्यालय फोरबिसगंज में आरजेडी के जिला अध्यक्ष एवं प्रमुख ने बताया कि भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर आज हम लोग चलते हैं क्योंकि उनका लिखा हुआ जो भी किताब या कानून बनाया हुआ है वह एक सत्य रास्ते पर चलने का बात है क्योंकि वह बहुत बड़े महान व्यक्ति थे जिन्होंने इस देश के लिए कानून किताब लिखे क्योंकि क्योंकि वह जानते थे की जो भी कानून से चलेगा उसे कहीं कोई कटाई नहीं होगी चाहे वह कानून एक बड़े व्यक्ति के लिए हो या छोटे व्यक्ति के लिए कानून सबके लिए बड़ा बड़ा होता है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सभी समाज को लेकर चलते थे और सभी समाज को देखकर वह कानून की किताब लिखे उन्हीं के किताबों के देखकर पढ़कर आज हम लोग चल रहे हैं चाहे वह सियासत हो या कोई भी कानून वाला रास्ता हर वह जगह कानून का कमाल करते हैं और कानून से चलने पर किसी व्यक्ति को कहीं कोई नहीं होता है इसी को लेकर आज हम लोग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जयंती मनाते आ रहे हैं और मनाते रहेंगे वही अविनाश जी ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर साहब बहुत बड़े विद्वान थे जिन्होंने कानून का किताब लिखे उन्हीं के बताए कानून पर हम लोग आज चल रहे हैं और अच्छे बुरे का पहचान करते हैं हम लोग चाहते हैं कि हर तबके का व्यक्ति कानून की सही जानकारी हासिल करके चले तो कहीं किसी को कोई कटाई का सामना नहीं करना पड़ेगा और हम लोग गांव देहात में जाकर इसकी जानकारी भी देते हैं
वही आरजेडी के जिला अध्यक्ष के द्वारा अवतार पार्टी भी कराया गया फोरबिसगंज प्रखंड कार्यालय में बताया गया कि और अवतार पार्टी से यह पहचान होता है कि हम सभी जाति को लेकर चलते हैं क्योंकि मेरा पार्टी जो है वह एकता पार्टी है जिसका नाम है आरजेडी या पार्टी यह नहीं देखता है कौन हिंदू कौन मुस्लिम कौन सी कौन सा है यह सब के साथ है और सबको साथ लेकर चलने वाला पार्टी है सुरेश पासवान जी ने बताया है मैं सबके साथ हूं मुझे जात से कोई मतलब नहीं क्योंकि मेरा सीमांचल गंगा जमुनी तहजीब का एक मिसाल कायम क्या हुआ है यहां चाय हिंदू का त्योहार हो या मुस्लिम का सब के त्यौहार में हम सभी जाति लोग मिलजुल कर मनाते आ रहे हैं और मनाते रहेंगे खासकर महागठबंधन की पार्टी एक अच्छी पार्टी है हमेशा विकास की काम किया है और जाति धर्म पर कभी कोई लड़ाई झगड़ा या कोई दंगा फसाद नहीं करवाया है यह विकास का काम करवाया है हमेशा और और करवाते रहेगा और मुझे आशा है कि 2024 में जनता भारी मतों से महागठबंधन को जिताने का काम करेंगे और अन्य पार्टी को खासकर बीजेपी को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे जनता क्योंकि यह सिर्फ धर्म और जात पर मंदिर मस्जिद पर राज करता है और विकास को कई कोसों दूर करने काम किया है