बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर अररिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया माल्यार्पण







संवाददाता मासुम रेजा की रिपोर्ट 

समाहरणालय अररिया
(जिला जनसंपर्क कार्यालय)
    
बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर की जयन्ती के अवसर पर आज अनुमंडल कार्यालय परिसर अररिया स्थित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमलोग बाबा साहेब को नमन करते हैं और उनके दिखलाये हुए मार्गों पर हमेशा चलें। क्योंकि वह हमारे लिए आदर्श के रूप में हैं। इस क्रम में उपस्थित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन द्वारा बारी-बारी से बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता श्री राज मोहन झा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री शैलेश चंद्र दिवाकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री पुष्कर कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थिति थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post