संवाददाता • मासुम रेजा की रिपोर्ट
अररिया जिला में बाल संरक्षण दिशा में यूनिसेफ द्वारा कार्य योजना तैयार करने हेतु आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में श्री आर०के० महाजन, वरीय सलाहकार, यूनिसेफ एवं जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान की उपस्थित में सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशला में मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण की भूमिका पर स्पेशल प्लान तैयार करने हेतु उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकाररियों से सुझाव प्राप्त किया गया तथा इस पर विस्तृत चर्चा भी की गई। कार्यशाला में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस के आपसी समन्वय के साथ कार्य योजना तैयार करने पर बल दिया गया, ताकि बाल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य किया जा सके। वरीय सलाहकार, यूनिसेफ ने कहा कि बिहार के दो जिले क्रमश: पूर्णियां एवं अररिया को यूनिसेफ द्वारा गोद लिया गया। जिसके तहत यहां से प्राप्त फीडबैक के अधार पर बाल संरक्षण दिशा में यूनिसेफ द्वारा कार्य योजना तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा अररिया जिला एस्पाइरेशनल जिलों में से एक है। नीति आयोग के निर्धारित मानकों के आधार पर इसमें गुणात्मक सुधार भी हुए है। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता श्री राज मोहन झा सहित यूनिसेफ के वरीय अधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, श्रम अधीक्षक, एसीएमओ एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।