सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता • अशोक कुमार
पटना : ग्लोबल सेंटर ऑफ recognition के तत्वाधान में रामपुर गांव बाजार समिति पटना में माता सावित्रीबाई फुले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन भारत में आई हुई अमेरिकी नागरिक एमी एवं मुख्य अतिथि कैथी ने सभा को संबोधित किया। विदेश से आई दोनों अतिथियों ने भारत में आने पर आम भारतीयों नागरिकों से खुशी महसूस किया
जिन्होंने महिलाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि भारत के महिलाएं से अपने कम ना समझे उन्होंने महिलाओं को गैर बराबरी मिटाने का प्रेरित किया और महिलाओं को हर क्षेत्र के क्रियाकलापों में आगे आने का आह्वान किया ,हम लोग दोनों विदेशियों ने महिलाओं को चरण धोकर अंग वस्त्र एवं बच्चों को बीच पाठ्य पुस्तक सामग्री का वितरण किया. कार्यक्रम आई हुई दोनों विदेशियों को बच्चियों ने स्वागत गान एवं अपने संगीत मोहित किया अतिथि श्री मोहन मीणा ने अपने संबोधन में महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक होने का आश्वासन देते हुए शिक्षित बनो संगठित और संघर्ष करने का संकल्प दीया.
वहीं सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज बिहार के उप ब्यूरो चीफ श्री अशोक कुमार ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आए। और रोजगार के क्षेत्र हो आप अधिकार को लेकर आगे संघर्ष करें अवश्य आप सफल होंगे । सभा के अंत में मंच का संचालन प्रदीप कुमार अमेरिका से आई एमी, कैथी को धन्यवाद कर भारत की धरती बिहार में उनका भव्य स्वागत किया गया