सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता • हयात दानिश
उप स्वास्थ्य केंद्र भूना में कैंप लगाकर मिशन परिवार विकास के तहत दी गई परिवार नियोजन की जानकारी
जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र भूना में कैंप लगाकर मिशन परिवार विकास के तहत परिवार नियोजन की जानकारी दी गई
इस दौरान योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया| अभियान के तहत प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया गया । नोडल पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र के आलोक में आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं । मिशन परिवार विकास अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रजनन दर में कमी लाना है। साथ ही परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करना है।