उर्दू भाषा विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना वाद विवाद प्रतियोगिता





सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता • मासुम रेजा 

अररिया। जिला उर्दू भाषा कोषांग अररिया के तत्वधान में आज टाउन हॉल में उर्दू भाषा विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग अररिया श्री उपेंद्र कुमार यादव के द्वारा हुआ इस मौके पर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए श्री यादव ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम के आयोजन से लोगों में विशेष तौर पर छात्र-छात्राओं में उर्दू भाषा सीखने की रूचि पैदा होती है उन्होंने इस प्रतियोगिता के नियम बताएं और समाज के सभी वर्गों से इस भाषा के विकास में पहल करने की अपील की इस प्रतियोगिता में मैट्रिक समकक्ष स्तर के कुल 59 छात्र और छात्राएं शामिल हुई इंटरमीडिएट समकक्ष स्तर के कुल 39 छात्र और छात्राएं एवं स्नातक समकक्ष स्तर के कुल 15 छात्र-छात्राएं प्रतिभागी हुए मैट्रिक स्तर पर वाद विवाद का विषय तालीम की अहमियत है जिससे 8 बच्चों का चयन किया गया प्रथम स्थान पाने वाले 1 प्रतिभागी को 3100 रुपैया जबकि द्वितीय स्थान पाने वाले 3 प्रतिभागी को 2100 रुपए तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 4 प्रतिभागी को 1100 रुपैया इसी प्रकार इंटर स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले को 4100 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 3 प्रतिभागी को 3100 रुपए एवं तृतीय स्थान पाने वाले 4 प्रतिभागी को 2100 रुपए एवं स्नातक स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले 1 चयनित अभ्यर्थी को 5100  रुपए द्वितीय स्थान  पाने वाले 3 प्रतिभागी को4100 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त 4 प्रतिभागी को 3100 रुपए पुरस्कार की राशि सर्टिफिकेट एवं मेडल से सम्मानित किया गया कार्यालय के अंत में प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग अररिया ने वाद विवाद प्रतियोगिता के तीनों वर्गों के विजेताओं की घोषणा की आखिर में ताजिम अहमद उर्दू अनुवादक जिला उर्दू भाषा कोषांग अररिया ने ने सभी प्रतिभागियों एवं जजों का शुक्रिया अदा करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की निजामत की जिम्मेदारी मोहम्मद मसरूर आलम उर्दू अनुवादक ने अंजाम दे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post