परम पूज्य राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेश नाथ महाराज जी के सानिध्य में इंडियन ब्रेव हार्ट्स संस्था (NGO) का नेशनल गौरव अवार्ड 2023 आयोजित





नई  दिल्ली : आज नई दिल्ली के  विज्ञान भवन में 9th नेशनल गौरव अवॉर्ड 2023 का  कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम इंडियन ब्रेव हार्ट्स संस्था (NGO) द्वारा आयोजित किया जाता है  कार्यक्रम में आये श्री बाल्मीकि धाम उज्जैन के प्रमुख परम  पूज्य राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज जी के सानिध्य में आयोजित हुआ  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय इस कार्यक्रम के लिए भारत के लोकसभा स्पीकर माननीय सभापति श्री ओम बिरला जी ,देश के महशूर समाज सेवक श्री संजय राय शेरपुरिया और मेजर जर्नल एसपीएस विश्वास राव, जज यशवंत कुमार जी, हरियाणा से माननीय विधायक श्री विशंभर वाल्मीकि और  माननीय विधायक रामेश्वर जी वाल्मीकि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। भारत के लोकसभा स्पीकर माननीय सभापति श्री ओम बिरला जी ने अपने वीडियो संदेश में सभी अवॉर्ड एवम आयोजित संस्था के लोगो को बधाई दी। 
संस्था द्वारा 35 कैटगरी में विभिन्न क्षेत्रो सामाजिक सेवा में देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अनेकों महान विभूतियों को सम्मानित किया गया,जिसमे  सरकारी संस्था सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का दिव्यांगजन की संस्था PDUIPH को नैशनल अवॉर्ड ,खेल ,में मसूद अहमद ,सिंगर में  लक्ष्मी दुबे , शिक्षा में हरप्रीत कौर (प्रिंसिपल माता सुंदरी कॉलिज ) साइबर क्राइम एक्सपर्ट में श्री पवन दुग्गल जी , सामाजिक कार्यकर्त्ता दीप्ती देसाई पुणे से ,मीडिया क्षेत्र में मारवाह स्टूडियो को और वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज वर्मा ( संसद टी वी ) काव्य क्षेत्र में सात कवियों व पांच सरकारी अधिकारियो के इलावा देश में श्रेठ कार्यो के लिए NCC कैडर,स्कूल कॉलिज, और सांस्कृति व कल्चर में भी  संस्था द्वारा सभी अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को पर्यावरण सुरक्षा पर शपथ भी दिलवाई गई। अंत में गुरु नानक स्कूल राजौरी गार्डन के बच्चो ने अपनी पंजाब की संस्कृति पर भागड़ा प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।आयोजक संस्था के चेयरमैन देवेंदर पंवार ,मोनिशा भाटिया , गरीश निशाना ,नरेश कुमार , नरेंदर भण्डारी ,ममता आर्य ,नीवा और प्रेम व संस्था के सभी कार्यकर्त्ता  उपस्तिथ थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post