हिंदी के साहित्यकार स्वर्गीय प्रोफेसर डॉक्टर कृष्ण नारायण प्रसाद 'मागध की उपेक्षा करने वाले CM नीतीश कुमार क्यों ? भड़के किसान पर




सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता • अशोक कुमार 

पटना, हिंदी साहित्यकार स्वर्गीय डॉक्टर मगध की उपेक्षा करने वाले माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार किसान समागम में 
अंग्रेजी में वक्तव्य देने पर भड़के संवाददाता अशोक कुमार उप ब्यूरो चीफ विहार सीमांचल एक्सप्रेस पटना के बापू सभागार में किसान समागम में पदाधिकारियों द्वारा एवं चुने हुए किसान द्वारा जब अपने अपने वक्तव्य दे रहे थे तो तो इन वक्तव्य में आधा शब्द अंग्रेजी के थे तो आधा शब्द हिंदी के जिसे सुनकर मुख्यमंत्री भड़क उठे और पदाधिकारियों एवं किसानों को हिंदी बोलने की नसीहत दे रहे थे यह वही मुख्यमंत्री हैं जिनके सामने बिहार के नालंदा जिला के चकोरी बीघा गांव के हिंदी साहित्य का स्वर्गीय मॉडल के लिए कितना बार उन्हें पद्मश्री सम्मान देने की आवाज उठाई गई किंतु इनके कान पर जूं तक नहीं रेंग आ किंतु किसान समागम में हिंदी के प्रति लगाव दिखा रहे थे शायद अगर स्वर्गीय मागत जी जीवित होते तो आज वह काफी प्रसन्न होते क्योंकि आजीवन उन्होंने हिंदी साहित्य की सेवा करते हुए दिवंगत हो गए किंतु सरकार द्वारा इनकी सूर खबर तक नहीं लिया गया जबकि मुख्यमंत्री इन्हीं के जिला नालंदा से आते हैं स्वर्गीय मगध को पद्मश्री सम्मान के लिए फिर से एक बार सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जा रहा है अन्यथा इसके आगे की लड़ाई की तैयारी की जा रही है

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post