हनुमान रूपी एनडीआरएफ के जवानों का हुआ भव्य स्वागत, तुर्की से वापस लोटे वतन




सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता • संजय कुमार चौधरी 

गाजियाबाद विश्व ब्राहषि ब्राह्मण महासभा संपादक /राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राहषि विभूति वीके शर्मा हनुमान ने बताया कि महासभा के तत्वधान में ऑपरेशन भारत के तहत तुर्की में भूकंप के बाद एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के जवानों ने अपनी साहसी कार्यों से दूसरा जीवनदान दिलाया है 
जिससे हमारे देश के साथ-साथ गाजियाबाद का नाम भी रोशन हुआ है इसी उपलक्ष में एनडीआरफ कैंप में सभी देश भक्तों का माला और अंग वस्त्र प्रदान कर विश्व ब्राहऋषि ब्राह्मण महासभा के तत्वधान में अभिनंदन भव्य स्वागत किया गया
 ब्राहऋषि विभूति वीके शर्मा हनुमान ने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें  कुटुंबकम की सीख दी है इसलिए तुर्कीए हो या  फिर सीरिया पूरी टीम ने इन्हीं भारतीय संस्कारों का प्रदर्शन किया है 
हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं देश कोई भी हो अगर बात मानवता की है मानवीय संवेदना की है भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है उन्होंने कहा कि तुर्कीए मैं भूकंप के बाद आप सभी जितनी जल्दी वहां पहुंचे इसमें पूरे विश्व का ध्यान आपकी तरफ खींचा है यह आपकी तत्परता और तैयारी को दिखाता है आपका प्रशिक्षण आपकी कुशलता को दिखाता है एनडीआरएफ के कमांडो पीके तिवारी नहीं बताया आज कहीं पर कोई भी बड़ी आपदा आती है एनडीआरएफ के वर्दी में जवानों के  पहुंचते ही अधर में फंसे लोगों को लगता है कि अब उन्हें बचा लिया जाएगा 
इस अवसर पर एनडीआरएफ बटालियन के द्वितीय कमान नीरज ठाकुर कुलिस आनंद सेनानी तुर्कीए राहत और बटालियन टीम के लीडर दीपक तलवार डिप्टी लीडर रविंद्र सिंह असवाल निरीक्षक विपिन प्रताप सिंह आशीष पांडे दलबीर सिंह अखिलेश प्रताप सिंह और तुर्कीए है ऑपरेशन दोस्त की पूरी टीम के साथ परमार्थ सेवा ट्रस्ट चेयरमैन वशिष्ठ समाजसेवी वीके अग्रवाल डॉक्टर एनएस तोमर डॉक्टर आरपी शर्मा सुभाष शर्मा विनीत कुमार शर्मा धर्मेंद्र शर्मा मनोज शर्मा राधेश्याम पांडे सुनील त्यागी जितेंद्र भटनागर मिलन मंडल आदि मौजूद रहे

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post