एक एक वक्फ के दो दो जगह रजिस्ट्रेशन करवाये गए
जब उनसे पूछा गया कि पिछले 10 सालों में वक्फ सम्पत्तियों की संख्या दो गुनी हों गयी 10 साल पहले इनकी संख्या साढ़े चार लाख थी, जो 10 साल के भीतर साढ़े 8 लाख हों गयी, तो इसपर उन्होंने कहा कि एक एक वक्फ के दो दो जगह रजिस्ट्रेशन करवाये गए हैं, जिससे वक्फ बोर्ड्स में यकायक वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड को मानना चाहिए और उसी में तालीम देनी चाहिए। वक्फ बोर्ड में बनने वाली कमेटियों का भौतिक सत्यापन होना चाहिए, साफ सुथरे लोगों को ही उसमे आना चाहिए।