पत्रकारों के आपसी मतभेद होने के कारण फायदा उठा रहे हमलावर,जेके कुशवाहा चंदन

Seemanchal Express News Network

JK KUSHWAHA " CHANDAN "

Deputy Chief Editor

नई दिल्ली : देश में आए दिन पत्रकार भाइयों पर हर रोज कहीं ना कहीं हमला होता हैं और मुकदमा भी दर्ज होता है। इसका कारण है हम पत्रकार भाइयों में आपसी मतभेद कोई पत्रकार भाई कहता प्रिंट मीडिया में दम है तो कोई कहता है इलेक्ट्रिक मीडिया कोई कहता है की पोर्टल चैनल क्या है ? कोई एक दूसरे को सपोर्ट नहीं करता आखिर ऐसा क्यों ? मैं हर खबर पर नजर के साथ , निष्पक्ष,निर्भीक,निडर होकर लिख रहा हूं चाहे वह प्रिंट मीडिया से हो या इलेक्ट्रिक मीडिया फिर पोर्टल चैनल से हो सभी का काम क्या है कोई अपनी कलम से पेपर में लिखता है। सच तो कोई इलेक्ट्रिक में चैनल के पर्दे की स्क्रीन पर दिखाता है। सच या पोर्टल पर सच दिखाता हैं आखिर हम पत्रकार भाई अपने अपने तरीके से सच ही तो दिखाते हैं फिर आपसी मतभेद क्यों ? पेपर मे दूसरे दिन पढ़ने को मिलता है। लेकिन पोर्टल चैनल में व्यक्ति को तुरंत ही स्क्रीन पर चलते फिरते वह बोलते हुए दिखाते हैं और जनता भी उसे देखती है सामने पर्दे पर खुद नेता व पदाधिकारी बोलते नजर आते हैं। अब आप ही बताएं दूसरे दिन आदमी पेपर में समाचार पढ़ता है और उसे पहले दिन ही समाचार मिल जाता है तो फिर पहले किसको चाहेगी जनता इंटरनेट का जमाना है भाइयों आजकल हर इंसान के हाथ में मोबाइल है वह तुरंत ही समाचार पढ़ लेता है कुल मिलाकर मेरा कहने का मतलब यही है। की हम सभी को यह नहीं भूलना चाहिए कि हम एक पत्रकार हैं चाहे वह प्रिंट मीडिया से हो या फिर इलेक्ट्रिक मीडिया पोर्टल से हो सभी को एक साथ रहना चाहिए मिलजुल कर बड़े प्यार से एक दूसरे की सपोर्ट करनी चाहिए| जिस दिन हम एक दूसरे की सपोर्ट करने लग जाएंगे और प्रेम से रहेंगे मिलजुलकर तो किसी भी हमलावर में इतनी ताकत नहीं है जो किसी भी अपने पत्रकार भाई की तरफ पर नजर उठा कर देख ले ? हम कलमकार हैं और इसी कलम से अपने अपने तरीके से सच लिखते हैं और दिखाते हैं तो फिर हमें एक दूसरे में मतभेद क्यों ? मतभेद नहीं होना चाहिए,हमारे हाथों में कलम है तो हमें मिलकर रहना चाहिए


    जय हिन्द

जेके कुशवाहा चंदन,उपसंपादक

सीमांचल एक्सप्रेस समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क चैनल, नई दिल्ली


 

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post