CDO की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न



देवरिया मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रामपुरकारखाना, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपश्रमायुक्त , मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया बैठक में उपस्थित थे। बैठक में समस्त जिला समन्वयक , सर्व शिक्षा अभियान एवं मध्यान्ह् भोजन , खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। शिक्षक संकुल की मासिक बैठक की डी0सी0एफ0 फीडिंग विकास खण्ड बैतालपुर का शत्-प्रतिशत् पाया गया । जबकि विकास खण्ड देवरिया सदर एवं रामपुरकारखाना का डी0सी0एफ0 फीडिंग शून्य पाया गया।


इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय स्तर से माह के तृतीय मंगलवार को शत्-प्रतिशत डी0सी0एफ0 फीडिंग का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस माह के अंत तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक आहूत समीक्षा बैठक की माह फरवरी 2023 की दो सप्ताह की निर्गत कार्यवृत्त एक समान पाये जाने , उसमें किसी भी प्रकार की भिन्नता न पाये जाने की दशा में खण्ड शिक्षा अधिकारी बरहज को कारण बताओं नोटिस निर्गत करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को बच्चों का उपस्थिति शत्-प्रतिशत् करने तथा पैरेन्टर्स टीचर मीटिंग प्रत्येक माह कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस विकास खण्ड में कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय के उच्चीकरण के निर्माण कार्य जारी है, सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी साप्ताहिक भौतिक रूप से निरीक्षण कर आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी को प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध कराया जायेगा। मानव सम्पदा पर अध्यापकों की पेंडिग छुट्टियों का निस्तारण दो दिन के अंदर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को करने हेतु निर्देश दिया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एम0आई0एस0 इंचार्ज को यह निर्देशित किया गया कि आगामी समीक्षा बैठक में प्रारूप में सुधार कर प्रस्तुत किया जाए।



 ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों को लक्ष्य के सापेक्ष माह फरवरी , 2023 में निरीक्षण करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी स्तर से पत्र निर्गत करने हेतु बीएसए को निर्देशित किया गया। आधार नामांकित बच्चों का डी0बी0टी0 से लाभान्वित होने के लिए इनका शत्-प्रतिशत आधार लिंक कराकर इसकी प्रगति की सूचना एक सप्ताह में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। किचेन गार्डन की धनराशि विद्यालय के खातों अन्तरित न होने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त किया गया तथा तीन दिवस के अंदर धनराशि चयनित विद्यालयों में प्रेषित करने हेतु निर्देश दिया गया। विकास खण्ड बैतालपुर, रूद्रपुर, तरकुलवा, भलुअनी एवं गौरीबाजार के खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया ब्लाक संसाधन केन्द्र के मरम्मत कराये कार्यो का पूर्व एवं वर्तमान का फोटो तीन दिवस के कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इसका भौतिक रूप से इसका निरीक्षण भी किया जायेगा।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post