शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह व उनकी टीम ने ने लूट की घटना से पर्दा उठा कर अभियुक्त को भेजा जेल




♦️ शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह व उनकी टीम ने ने लूट की घटना से पर्दा उठा कर अभियुक्त को भेजा जेल





मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कुशल मार्ग निर्देशन में शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह वे उनकी टीम के द्वारा बड़ी तत्परता और तल्लीनता के साथ लूट की घटना को खोलकर अपराधी को बेनकाब करते हुए उसके कब्जे से लूटी गई चैन व एक मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह अपनी शानदार शैली के लिए जाने जाते हैं और अपराधियों पर कहर बनकर टूटते हैं और उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचा कर उच्च अधिकारियों से शाबाशी भी लेते हैं। आज भी शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह व उनकी टीम ने एक घटना को खोलकर अपनी शानदार शैली का लोहा मनवाया हैं।थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह व टीम के द्वारा लूट की घटना का अनावरण कर एक शातिर लुटेरे को मय लूटी गयी एक अदद चैन व नाजायज चाकू व मो0सा0 सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।दिनांक 26.02.23 को श्री अभिषेक गौतम पुत्र नरेश कुमार निवासी म0न0 748 रामपुरी मु0नगर द्वारा दिनांक 24.02.23 को वाईक सवार द्वारा सहारनपुर बस स्टेण्ड के पास से अपनी माता के गले से झपट्टा मारकर सोने की चैन लूट ले जाने के सम्बन्ध मे शिकायत दर्ज करायी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 123/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया ।घटना के सफल अनावरण व बरामदगी हेतु  पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 26.02.23 को शेरपुर चुंगी रूडकी रोड से शातिर अभियुक्त कुलदीप पुत्र बीरबल निवासी रघुनाथपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर को मय घटना मे प्रयुक्त स्पलेण्डर मोटरसाईकिल बिना नम्बर व लूटी गयी चैन व एक नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न थानो मे आधा दर्जन से अधिक लूट व चोरी के अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 24.02.23 को मैं रूडकी रोड पर अपने ट्रेक्टर को ठीक करा रहा था जिसमे 02 घण्टे का समय लगता । इसी बीच मुझे एक आसान टार्गेट मिला और मैने अकेले जाती बुजुर्ग महिला के गले से चैन लूट ली । जिसे मैं आज शहर मे बेचने के लिये आ रहा था कि पुलिस ने पकड लिया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
कुलदीप पुत्र बीरबल निवासी रघुनाथपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर बताया जा रहा है।अभियुक्त  के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*
1. मु0अ0सं0- 123/23 धारा 392/411 भादवि व 4/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर मु0नगर 
2. मु0अ0सं0 430/22 धारा 392/411/34 भादवि थाना ज्वालपुर हरिद्वार
3. मु0अ0सं0 438/22 धारा 392/411/34 भादवि थाना ज्वालापुर हरिद्वार
4. मु0अ0सं0 345/22 धारा 379/411/34 भादवि थाना ज्वालापुर हरिद्वार
5. मु0अ0सं0 245/22 धारा 41/102 सीआरपीसी थाना कनखल हरिद्वार
6. मु0अ0स0 244/22 धारा 392/411/34 भादवि थाना कनखल हरिद्वार
7. मु0अ0सं0 376/22 धारा 392/411/34 भादवि थाना रानीपुर हरिद्वार 
बरामदगी का विवरण में एक अदद मो0सा0 स्प्लैण्डर प्लस रंग काला चैसिस नं0 MBLHAW11XMHA77768 व इंजन नं0 HA11EVMHA76957 व एक अदद सोने की लूटी हुई चैन व एक अदद चाकू नाजायज बहु बरामद किया है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post