दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम सीमापुरी में मिला आईईडी

Repoted by, अंजु शर्मा Edited by, जयचंद कुमार कुशवाहा

• दिल्ली: सीमापुरी इलाके में घर से संदिग्ध बैग में मिला IED, मौके पर एनएसजी मौजूद

• तलाशी के दौरान घर से एक संदिग्ध बैग बरामद किया गया है जिसमें IED होने की पुष्टि की गयी है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है।


सीमापुरी : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी के सीमापुरी इलाके  में गुरुवार को एक घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर से एक संदिग्ध बैग बरामद किया गया है जिसमें आईईडी होने की पुष्टि की गयी है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। इस बीच, एन एस जी की टीम भी पहुंच चुकी है।सीमापुरी इलाके में घर से आईईडी मिलने के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पुलिस वेरिफिकेशन की प्रकिया जारी है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को स्पेशल सेल की टीम ने जिस घर की तलाशी ली है, उसमें एक बैग में सील पैक संदिग्ध सामान मिला, जिसकी जांच करने के बाद इसमें आईईडी होने की पुष्टि की गई। मौके पर एनएसजी भी मौजूद है जो इसे ओपन पार्क में लेकर जायेगी जहां उसे आईईडी को डिस्ट्रॉय किया जाएगा। किराए पर रहे लड़के फरार बताया जा रहा है कि जिस कमरे से बैग बरामद किया है, उसमें तीन चार लड़के किराए पर रह रहे हैं। ये लड़के अभी फरार हैं। गाजीपुर में आरडीएक्स मामले की जांच करते हुए स्पेशल सेल की टीम सीमापुरी इलाके स्थित घर में पहुंची थी। यहीं पर तलाशी के दौरान टीम को संदिग्ध बैग मिला है। बैग में मौजूद सील पैक संदिग्ध सामान को उस बैग से निकालकर दूसरे बैग में रखा गया। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि बैग में आईईडी है। दूसरी तरफ, किराए पर रह रहे संदिग्धों लोगों की तलाश की जा रही है।



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post