ड्रग तस्करी में दो विदेशी नागरिकों समेत तीन गिरफ्तार

 

ड्रग्स तस्कर के तीनों आरोपी क्राइम ब्रांच के साथ
Repoted by, संजय कुमार चौधरी Edited by, जयचंद कुमार कुशवाहा
नई दिल्ली, 13 फरवरी । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पार्टी ड्रग मिथाइल एनेडियोक्सी मेथामफेटामाइन (एमडीएमए) की तस्करी के आरोप दो विदेशी नागरिकों सहित तीन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 75 ग्राम एमडीएमए बरामद किया है। आरोपियों की पहचान इनीत उर्फ जस्सू, एच जॉन विजडम और कुसू के रूप में हुई है। आरोपी दिल्ली-एनसीआर में युवाओं को ड्रग्स की सप्लाई करते थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी मनोज सी. के मुताबिक, नारकोटिक्स सेल ड्रग्स तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान पता चला कि मुखर्जी नगर का रहने वाला इनीत उर्फ जस्सू एमडीएमए की तस्करी में लिप्त है। वह ड्रग्स की खेप की सप्लाई के लिए मंडावली स्थित विद्युत अपार्टमेंट के पास आएगा। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से 50 ग्राम एमडीएमए बरामद हुई। क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।पूछताछ में आरोपी इनीत ने बताया कि वह एक नाइजीरियन नागरिक से एमडीएमए लेकर आए हैं। वह विकासपुरी में रहता है। उससे ड्रग्स लेकर दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाके में सप्लाई करता था। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने एच जॉन विजडम और कुसू को गिरफ्तार किया। विजडम नाइजीरिया का रहने वाला है। दोनों के पास से 25 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ है। पुलिस ने एक मोबाइल भी जब्त किया है। इसका इस्तेमाल आरोपी आपस में बातचीत के लिए करते थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post