हाई स्कूल भुना का प्रधानाध्यापक कर रहा है मनमानी और छात्र एवं छात्राओं को अपने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का नाम नहीं है मालूम

Repoted by, हयात दानिश Edited by, जयचंद कुमार कुशवाहा

अररिया : जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत भुना हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक ताहिर आलम ने बताया कि हमारे स्कूल में 716 बच्चों का नामांकन है लेकिन इस स्कूल में लगभग 125 बच्चे नजर आए और वर्ग 5th 6th 7th और 8th के बच्चे को अपने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का नाम भी मालूम नहीं है और छात्र एवं छात्रा ने बताया कि मेट्रिक का एडमिट कार्ड छुराने में लिया ₹200 और कई छात्र एवं छात्रा का यह भी आरोप है कि नाम लिखाने में  ₹100 लिया जाता है जबकि यह नाजायज है स्कूल में वर्ग 1 से 8 तक कोई फीस नहीं है और प्रधानाध्यापक खुलेआम सभी बच्चों से नाम लिखाई एक ₹100 लेता है और जब हमने स्कूल का निरीक्षण किए तो  स्कूल में लगभग 3 साल से रंग पेंट का कार्य और मध्यान भोजन भी बंद है अभी और स्कूल का स्थिति बिल्कुल जर्जर पड़ा हुआ है आप इस तस्वीर में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि कई सालों से रंग पेंट और स्कूल के बाथरूम का तो कई सालों से ताला ही लगा हुआ है साथ ही साथ टुवेल का पानी का भी कोई निकासी का कोई उपाय नहीं है 



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post