अररिया प्रखंड क्षेत्र का विकास करना ही पहली प्राथमिकता होगी, अब्दुल हन्नान

 

तीसरी बार प्रमुख बनें अब्दुल हन्नान
Seemanchal Express News Network,
Araria Reporter Hayat Danish

अररिया :  सदर प्रखंड प्रमुख पद पर तीसरी बार प्रमुख बनें अब्दुल हन्नान अररिया सदर प्रखंड प्रमुख  को जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभा को हुए निर्वाचन में प्रमुख पद की कुर्सी पर अब्दुल हन्नान ने कब्जा कर लिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशद कमाल 13 मतों के अंतर से पराजित किया। कुल 43 पंचायत समिति सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें अब्दुल हन्नान को 27 व अशद कमाल को 14 मत प्राप्त हुए।जबकि दो मत अवैध घोषित किए गए। प्रमुख चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद उप प्रमुख पद के लिए वोटिंग हुई। उप प्रमुख पद पर कुमारी रीना पासवान को 29 मत प्राप्त हुआ।जबकि प्रतिद्वंदी सूर्य कांत पाठक को 14 मत मिला। अपर एसडीओ राजू कुमार ने चुनाव प्रक्रिया के तहत पंचायत समिति सदस्यों को नामांकन पर्चा दाखिल करने की बात कही।अररिया बस्ती पंचायत के समिति सदस्य अब्दुल हन्नान व बेलवा पंचायत के अशद कमाल ने प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इसके बाद वोटिंग की प्रकिया पूरी हुवी।इसी तरह उप प्रमुख पद के लिए कुमारी रीना पासवान व सूर्य कांत पाठक ने नामंकन दाखिल किया।वोटिंग के बाद एसडीओ ने जैसे ही प्रमुख पद पर अब्दुल हन्नान व उपप्रमुख पद पर कुमारी रीना पासवान के निर्वाचन की घोषणा की समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। इससे पूर्व कुल 43 पंचायत समिति सदस्यों को अपर एसडीओ ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रखंड प्रमुख बनने के बाद अब्दुल हन्नान कहा कि बताया कि निवर्तमान प्रखंड प्रमुख मो शमसाद आलम के साथ ही पंचायत समिति सदस्यों के साथ ही नव निर्वाचित मुखिया के सहयोग से दोनों ही पदों के लिए के एक तिहाई से अधिक पंचायत समिति सदस्य ने उन्हें समर्थन दिया। प्रमुख व उपप्रमुख ने सभी समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट किया। नवनिर्वाचित प्रमुख अब्दुल हन्नान ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी।अब्दुल हन्नान के निर्वाचित होने की घोषणा होते ही प्रमुख के अररिया बस्ती,गैयारी व उपप्रमुख के गांव साहसमल के लोगों में खुशी व्याप्त है।वहीं प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर को पूरी तरह से बांस बल्ला से घेर दिया गया था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किया गया था।मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में एडीएम अनिल कुमार ठाकुर, दंडाधिकारी आशा कुमारी मौजूद थे।इधर प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के निर्वाचन होने पर निवर्तमान प्रमुख शमशाद आलम मुखिया प्रतिनिधि मो मासूम,मो मसूद आलम, बबलु झा,बौआ झा,सादिक हाशमी चिम्पू,शम्स मुर्शीद रेजा बबलु,झुन्नू, सजीव यादव आदि ने खुशी व्यक्त की है।


Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post