चौकता पंचायत में किया गया आम सभा आवास योजना भत्ता में मिली शिकायत पर सख्त हुए मुखिया जांच के दिए निर्देश

जोकीहाट चौकता पंचायत में आम सभा
अररिया संवाददाता हयात दानिश

जोकीहाट, अररिया : चोकता पंचायत में किया गया आम सभा आम सभा में उपस्थित रहे नव निर्वाचित मुखिया वार्ड सदस्य समिति और पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद रहे वहीं मुखिया पति अब्दुस्सलाम ने कहा की इससे पूर्व के कार्यों में जो भ्रष्टाचार हुआ है उन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे उनकी जांच की जाएगी चौकता पंचायत के जितने भी मजदूर गरीब लोग हैं उन लोगों सही समय पर सही रोजगार एवं उनको उनका हक दिलाया जाएगा उप मुखिया हाफिज इजहार ने कहा कि आज से पूर्व जों प्रतिनिधि थे पंचायत से लेकर प्रखंड तक के कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे है इन भ्रष्ट कर्मचारियों को हटाने की जरूरत है उपस्थित वार्ड सदस्य हाफिज इजहार वार्ड सदस्य रिहान आलम वार्ड सदस्य सुनील कुमार वार्ड सदस्य दानिश आलम वार्ड सदस्य रब्बान वार्ड सदस्य मुशर्रफ वार्ड सदस्य पनबुल वार्ड सदस्य आफताब आलम वार्ड सदस्य इस्तीयक  आलम वार्ड सदस्य मुख्तार इन सभी वार्ड सदस्यों ने प्रखंड से  आम सभा में आए कर्मचारीयों को मुंह तोड़ जवाब दिया प्रखंड के कर्मचारी को कहा किसी का वृद्धा पेंशन महीनों से बंद है तो किसी के भत्ता का रुपया दूसरे के खाते में चले गया है तो किसी का शिकायत है कि इंदिरा आवास एक किस्त मिला है तो दूसरा नहीं किसी को दूसरा मिला है तो तीसरा नहीं किसी का तो महीना दो महीना से इंदिरा आवास बंद है आखिर यह क्यों ऐसा कर रहा है ब्लॉक के ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इन कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाए और जो गरीबों मजदूरों का हक है उनको उनका हक दिलाया जाए आम सभा में मुखिया ने जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं बधाई दी और प्रखंड से आए हुए कर्मचारियों के सख्त बात किया  पीछले पांच वर्ष के कार्यकाल में जो भी दोषी कर्मचारी या प्रतिनिधि थे उनकी जांच हो उनपर कानून सम्मत कार्रवाई की जाए,जिस किसी के साथ गड़बड़ी किया गया उसकी जांच हो उन लोगों को उनका हक दिलाया जाए आगे से आम जन के किसी भी कार्य में शिकायत नहीं मिलना चाहिए अगली आम सभा वार्ड स्तर पर की जाएगी आम जनता को सभा की सूचना पहले दे दिया जाएगा संवाददाता हयात दानिश की रिपोर्ट






Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post