प्रधानमंत्री आवास योजना और वृद्धा पेंशन भत्ता में है भ्रष्टाचार का बोलबाला ग्रामीणों ने किया आवाज बुलंद

जनप्रतिनिधियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने किया आवाज बुलंद
सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क, अररिया




संवाददाता - हयात दानिश                         

जोकीहाट, अररिया : चोकता पंचायत के लोगों ने मुखिया से लेकर ब्लॉक के कर्मचारीयों तक को प्रधानमंत्री आवास योजना और वृद्धा पेंशन में हो रहे भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया वहीं वार्ड संख्या 12 से सुरेंद्र विश्वास और वार्ड संख्या 09 के अब्बास  वार्ड  संख्या 06 से सत्य लाल हरिजन वार्ड संख्या 10 से कासिम आलम वार्ड संख्या 03 से सोहराब एव  संजय कुमार  फैज़ान आलम गाजी अहमद इन सभी लोगों मे किसी को इंद्रिरा आवास का दो किस्त मिला है तो किसी का एक किस्त  इंद्रिरा आवास मिला है और किसी का इंद्रिरा आवास तो महिनो से बंद है स्थानीय लोगों ने कहा की हमारे चोकता पंचयात के मुखिया वार्ड सदस्य से लेकर ब्लॉक तक सभी प्रतिनिधि  और कर्मचारी रिश्वत खोर है वही चोकता पंचयात के एक छात्र मोहम्मद अब्दुल करीम उर्फ चून्ना ने प्रखंड के एक कर्मचारी गोपाल जी को काफी मुह तोड जवाब दिया है मोहम्मद अब्दुल करीम उर्फ चून्ना ने कहा ब्लॉक का कर्मचारी गोपाल जी हम जैसे छात्र को झुठला सकता है तो इन गरीबों को क्यों नहीं और मोहम्मद अब्दुल करीम उर्फ चून्ना ने कहा हमे स्कूल के किसी कागज पर हस्ताक्षर की जरुरी पड़ गई  हम ब्लॉक गए वहाँ जब कर्मचारी गोपाल जी के पास पहुंचे तो हस्ताक्षर करने से मना कर दिया जो कुछ पैसे देता है उसके कागज पर हस्ताक्षर कर देता है नहीं तो साफ मना कर देता है ऐसे भ्रष्टाचार से सम्मिलित कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post