जे.पी. नड्डा ने यूट्यूब चैनल “कुछ यादें कुछ मुलाकातें“ का किया शुभारंभ



Seemanchal Express Bureau New Delhi
Jaychand Kumar Kushwaha
J.K.KUSHWAHA 
नई दिल्ली, 16 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा ने आज पार्टी के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतीथि के मौके पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू के यूट्यूब चैनल “कुछ यादें कुछ मुलाकातें” का उद्घाटन करते हुए उन्हें भावांजलि दी। श्री जाजू के इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अन्य वरिष्ठ एवं दिग्गज नेताओं के आत्मिय क्षणों के अनुभव एवं विचारों को साझा किया जाएगा। श्री श्याम जाजू ने बताया कि इस चैनल के माध्यम से ऊर्जावान विचारों को लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जाएगा।  “कुछ यादें कुछ मुलाकातें“ के माध्यम से हमारी कोशिश है कि पार्टी के कार्यकाल के दौरान अनेक नेताओं का सान्निध्य प्राप्त हुआ, उनकी कही अनेक बाते हैं, जो कार्यकर्ताओं के जीवन पर बहुत बड़ा असर करती हैं। ऐसे प्रसंग लोगों से शेयर करेंगे। इससे लोगों के अंदर एक नए विचार का जन्म होगा और साथ ही वरिष्ठ नेताओं के विचारों से काफी कुछ लोगों को सिखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि आज इस चैनल पर तीन वीडियों डाले गए हैं जिसमें माननीय अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मेरे आत्मिय संबंध, माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ केदारनाथ कपाट खुलने के संबंध में एवं भाजपा उत्तराखण्ड कार्यकर्ता के साथ एक मुलाकात संबंधित वीडियो शामिल है। श्री जाजू ने उम्मीद जताई कि कार्यकर्ताओं का समर्थन इस चैनल को मिलेगा और हम अपने वरिष्ठ नेताओं के अच्छे विचारों को इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने में कामयाब होंगे।



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post