S.K CHOUDHRY |
देहरादून :उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है और इसके लिए सभी राजनैतिक पार्टिया अपनी – अपनी राजनैतिक रणनीति बनाने के साथ – साथ घोषणाएं करने में लगे हुए है। इस बीच दिल्ली कके मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी किसी मामले में काम नहीं है। अरविन्द केजरीवाल कल यानी मंगलवार को उत्तराखंड जाने का ऐलान करके सियासी पारा बढ़ा दिया है। हालांकि इससे पहले वह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के साथ पुराने बिल माफ करने का ऐलान कर चुके हैं। दिल्ली के सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ कल उत्तराखंड जा रहा हूं. आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। ’ कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिहाज से सीएम फेस का ऐलान कर सकती है। जुलाई में जब केजरीवाल उत्तराखंड पहुंचे थे, तब राज्य की जनता से उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में आप की सरकार आई तो 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। इसके अलावा पुराने बिजली बिल माफ करने की बात भी कही थी. यही नहीं, केजरीवाल के ऐलान के बाद आप की प्रदेश इकाई ने अपने 10 हजार कार्यकर्ताओं के जरिये घर घर जाकर ‘केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड’ बांटा है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में घरों तक आप पार्टी पहुंची और इस कार्ड के जरिये सबसे कहा कि मुफ्त बिजली के लिए ‘गारंटी कार्ड’ पाने के लिए रजिस्टर करें, क्योंकि आप अगर सत्ता में आई तो अपना वादा निभाएगी।