नोएडा सेक्टर 116 भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मीटिंग हुई संपन्न


संजय कुमार चौधरी 

सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़  नेटवर्क ब्यूरों उत्तर प्रदेश 

नोएडा में (प्रदेश अध्यक्ष)  05 अगस्त : सचिन शर्मा ने 18 अगस्त को होने वाली बुलन्दशहर जिला मुख्यालय पर महापंचायत के बारे सभी उपस्तिथ पदाधिकारियो को अलग अलग जिम्मेदारी दी 
इस अवसर पर *प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा* ने कहा कि जिस प्रकार  किसान को अपने हक की लड़ाई पिछले 8 महीनों से लड़नी पड़ रही है उसे यह लगता है की वर्तमान सरकार किसानों की दशा के प्रति संवेदनशील नहीं है जिस प्रकार पिछले 2 वर्ष से कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था नकारात्मक स्तर पर पहुंच चुकी है लेकिन ऐसे समय में किसान की कमर तोड़ मेहनत और परिश्रम से भारतीय अर्थव्यवस्था को संबल प्रदान किया है और उसको सकारात्मक स्तर पर बनाए रखा है लेकिन किसान का दुर्भाग्य ऐसा है कि वह देश की अर्थव्यवस्था को तो सुधार रहा है लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति में पिछले 70 सालों से कोई सुधार नहीं कर पा रहा इसके पीछे सरकारों की किसान विरोधी नीतियों को ही जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष चोहान जी ने कहा कि किसानों की कोई जाति नहीं होती सभी किसान एक ही जाती के होते हमें जातिवाद भुलाकर एक मंच पर संगठित होना पड़ेगा और अपनी संगठित शक्ति के द्वारा सरकार पर दवाब बनाकर अपनी संवैधानिक मांगों को अधिकारों को लेना पड़ेगा ।आज के समय में किसानों का संगठित होना बहुत आवश्यक है इस मौके पर आए हुए किसानों को संगठन के विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया। आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा दिए गए स्लोगन "चलो गांव की ओर" को मूर्ति रूप देने के लिए गांव गांव जाकर किसानों को उनके अधिकारों के लिए जागृत करें और उन्हें संगठन में सदस्यता ग्रहण कराएं! इस मौके पर नोएडा में  जेवर से विनय तालान जी के साथ  सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल bku लोकशक्ति को छोड़ कर bku अम्बवता में शामिल हुए खुर्जा से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष चौहान जी के नेतृत्व में सुबे सिंह डागर सुनील चौधरी किस्वागढ़ी सोनपाल सिंह भी शामिल हुए गौतम बुद्ध नगर की पूरी टीम के मुख्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिनमे रमेश दरोगा जी परवीन शर्मा जी  श्यामबीर सिंह जी मनोज यादव जी बिन्नू अधाना जी ब्रह्म सिंह जी अशोक चौधरी जी व अन्य कार्य कर्ता शामिल रहे जेवर से हरेंद्र चौधरी को जेवर तहसील अध्यक्ष निर्दोष जनमेदा ब्लॉक अध्यक्ष जेवर को मनोनीत कर दिया गया साथ ही हमीदपुर से योगेश फौजी व महेश अत्रि भी मौजूद रहें 



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post