प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा दिल्ली से हर दाना पहुंचता है लोगों की थाली में, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा पारदर्शिता से वितरित होगा अनाज



लोनी ,नई दिल्ली 05 अगस्त : विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के गिरी मार्केट स्थित उचित दर की दुकान से लाभर्थियों को निशुल्क राशन और बैग वितरण कर लोनी में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सैकड़ों लाभार्थियों, भाजपा पदाधिकारी, अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से सीधा संवाद कर संबोधन में कहा कि आप सभी से बात कर संतोष हो रहा है क्योंकि दिल्ली से भेजे गए हर अन्न का दाना लाभार्थियों की थाली तक पहुंच रहा है। अब लूट का रास्ता नहीं बचा है। आज से दो साल पहले 5 अगस्त को ही जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा और पिछले साल इसी दिन भव्य राम मंदिर की निर्माण की ओर देश ने कदम रखा। यह संयोग है कि आज ही यूपी के 15 करोड़ लोगों के लिए अन्न वितरण का आयोजन हो रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम पीएम अन्न योजना के साथ जुड़ रहे हैं और प्रदेश भर में जनता को समय पर राशन वितरण हो सुनिश्चित किया जाएगा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद लाभार्थियों से बातचीत में कहा कि समाज के आखिरी पायदान पर बैठे लोगों की आज प्रदेश की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चिंता कर रहे है। लोनी में 88 हजार से अधिक परिवारों को दीपावली तक निःशुल्क अनाज वितरण किया जाएगा। कोविड के समय में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विश्व की सबसे बड़ी अन्न वितरण योजना हर जरूरतमंद के लिए संजीवनी से कम नहीं है। यह योजना अंत्योदय से भारत उदय के भाव को भी मजबूती से चरितार्थ करती है। साथ ही विधायक ने कहा पूरे लोनी में पारदर्शिता के साथ सभी को राशन वितरित किया जाए। जब तक हर राशन कार्ड धारकों को राशन न मिलें कोई भी डीलर दुकान बंद नहीं करेगा। इस तरह की शिकायत कहीं से पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा छापा के बाद पकड़े गए सरकारी गोदाम से अनाज चोरी करने वालों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की विवेचना अब राजपत्रित अधिकारी से कराने के निर्देश दिए गए है। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष और गाजियाबाद विधायकों द्वारा जिलाधिकारी से भेंट कर मामलें में क्लीनचिट देने वाली रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कराई थी जिसके बाद जिलाधिकारी ने विवेचना राजपत्रित अधिकारी की देखरेख में कराने के निर्देश देर शाम जारी किए है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post