संजय कुमार चौधरी |
गाजियाबाद।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु समिति का जनपद में हुआ भ्रमण,कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में सभापतित्व आशीष पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न,बैठक में जिला आयुर्वेद अधिकारी, सीएमओ, जिला आबकारी अधिकारी, बीएसए,जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी,कार्यक्रम विभाग एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने लिया भाग,सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई से मा0 अध्यक्ष को अवगत कराया गया।उत्तर प्रदेश विधान परिषद कि खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के परिश्रम से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम समिति के सभापति श्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। समिति के सभापति श्री आशीष पटेल एवं अन्य माननीय सदस्यों के द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन के स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला, आबकारी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में मा0 समिति को विस्तार परक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई। माननीय समिति के सभापति श्री आशीष पटेल एवं अन्य माननीय सदस्यों ने गहन विचार-विमर्श के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित किए गए अधिनियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए जनपद में निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद में सभी जनमानस को शुद्ध खाद्य सामग्री एवं मानकों के अनुरूप दवाइयां उपलब्ध हो सके। उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा खाद्य पदार्थों की शुद्धता को लेकर सैंपलिंग का कार्य संतोषजनक रूप में नहीं किया जा रहा है। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा गाजियाबाद जैसे विशेष स्थान पर जहां पर विभिन्न खाद्य पदार्थों से संबंधित इकाइयां संचालित हैं नियमित स्तर पर सैंपलिंग का कार्य सुनिश्चित किया जाए ताकि मानकों के अनुरूप जनमानस को खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार उन्होंने औषधि निरीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी को भी निर्देश देते हुए कहा कि निरंतर स्तर पर दवाइयों की सेंपलिंग का कार्य सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद में सभी नागरिकों को मानकों के अनुरूप दवाइयां उपलब्ध हो सकें। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के संबंध में माननीय समिति को अवगत कराया गया। बैठक के समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने माननीय समिति के सभापति एवं संपूर्ण समिति के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाइयों के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम के संबंध में जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका जनपद में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अक्षर से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।*