तारापुर में सौहादपूर्ण रहा माहौल

अमलेश कुमार
तारापुर (मुंगेर) ,  तारापुर के गाजीपुर गांव में अकीदतमंदों ने घरों पर नमाज अदा की। घरों से निकलकर एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। पूर्वजों की मजार पर परिवार के सदस्य के साथ मिलकर दुआ मांगी। अनुमंडल के मुस्लिम गांवों में भी बकरीद परम्परागत तरीके से मनाई गई। अनुमंडल में सुरक्षा के कड़े प्रबंध दिखे। दंडाधिकारी के साथ क्षेत्र में जवानों ने गश्ती की। ईद उल अजहा की नमाज के बाद कुर्बानी का दौर शुरू हूआ। इस दौरान दिलावरपुर स्थित बेगूसराय के पूर्व सांसद डा. मोनाजिर हसन, वीआइपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद, मिर्जापुर के सामाजिक नेता मु. जुनैद आलम उर्फ फुल बाबू , मुखिया प्रतिनिधि मु. परवेज आलम, जाप के नेता फैसल अहमद उर्फ रूमी, के घरो पर मेहमानो का आना जाना लगा रहा। बकरीद को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर दंडाधिकारी सहित बीएमपी, और बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। शहर के नीलम चौक, गांधी चौक, जेपी चौक, मुर्गियावक चौक, कौड़ा मैदान, हजरतगंज, पुरवसराय, सहित अन्य स्थानो पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे। टाइगर मोबाइल के जवान लगातार शहर में गश्त करते रहे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post