कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने उतरी दिल्ली मेट्रो पुलिस


भरत सिंह

नई दिल्ली,  राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह मेट्रो सेवा को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है। अभी मेट्रो में केवल 50 फीसदी यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति दी गई है। ऐसे में यात्रियों के बीच कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए मेट्रो पुलिस भी स्टेशन पर तैनात कर दी गई है। मेट्रो में अभी खड़े होकर यात्रा करने पर रोक है। वहीं बैठकर यात्रा करने वालों को एक सीट खाली छोड़कर बैठना होगा।
कोरोना संक्रमण की तेजी के कारण दिल्ली सरकार ने बीते मई महीने में मेट्रो परिचालन पर रोक लगा दी थी। फिलहाल कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक फीसदी से भी कम हो चुकी है। इसके चलते सरकार ने आज से मेट्रो चलाने की अनुमति दी है। सोमवार सुबह से डीएमआरसी ने सभी लाइन पर मेट्रो को चलाना शुरू कर दिया है। डीएमआरसी के अनुसार सोमवार को 50 फीसदी मेट्रो को ट्रैक पर उतारा गया है। बुधवार तक इनकी संख्या को बढ़ाया जाएगा ताकि मेट्रो फ्रीक्वेंसी में सुधार किया जा सके।
डीएमआरसी को मेट्रो परिचालन के दौरान कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाना होगा। इस काम में दिल्ली मेट्रो पुलिस भी उन्हें सहयोग कर रही है। सोमवार सुबह से मेट्रो पुलिस आजाद पुर, रोहिणी वेस्ट, रोहिणी ईस्ट, अशोक पार्क, इन्द्रलोक, करोलबाग, पेटल नगर, पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक जैसे कई स्टेशन पर कोविड गाइडलाइन का पालन करवाते हुए देखी गई। आजादपुर मेट्रो के एसएचओ सुहेब भी अपनी टीम के साथ कुछ स्टेशनों पर पहुंचे और यात्रियों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने यात्रियों को बताया कि कोविड नियमों का पालन करना ही इससे बचाव का उपाय है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार से शुरू हुई मेट्रो सेवा में आम लोग यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और यात्रा के दौरान मास्क लगाना होगा। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। अगर किसी यात्री का तापमान सामान्य से अधिक मिला तो उसे मेट्रो में यात्रा नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर भीड़ होने पर स्टेशन के गेट को बंद कर दिया जाएगा।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post