मुफ्त टीकाकरण को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने किया प्रदर्शन




भरत सिंह

नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लंबे समय से दिल्ली सरकार से मांग कर रही है कि सभी को मुफ्त में टीका लगवाया जाए। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन ने तब और तूल पकड़ लिया जब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को घेर लिया। इसके बाद सिसोदिया को अपना रस्ता तक बदलना पड़ा।
दरअसल आज सिसोदिया दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में एक टीकाकरण सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। तभी अचानक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और फ्री वैक्सीन की मांग करने लगे। जैसे ही सिसोदिया सेंटर पर पहुंचे अचानक गाड़ियों में बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरु कर दी।
प्रदर्शन के दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस समय दिल्ली की जनता को मुफ्त में वैक्सीन की जरूरत है लेकिन केजरीवाल सरकार इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में टीकाकरण का कार्य पूरी तरह निजि अस्पतालों के हाथों में सौंप दिया गया है। यहां गरीब को टीका लग पाए ये संभव नहीं है क्योंकि यहां एक डोज के 800 से 1500 रुपये देने पड़ रहे हैं।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post