सुनील कुमार सैन
नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम लोकसभा के लोकप्रिय सांसद पदम हंस राज हंस जी ने गांव रसूलपुर, रानीखेड़ा का मौके पर जाकर मुआयना किया दोनों गांव के बीच में एक बड़ा पुराना तालाब है। जिसमें दोनों ही गांव की निकासी का पानी जब से गांव बसा है इकठा होता रहा है। लेकिन आबादी बढ़ती गई जिसके कारण पानी की खपत बढ़ती गई और गंदे पानी की मात्रा लगातार तलाब में भी बढ़ती गई। गंदे पानी की निकासी ना होने की वजह से इस तालाब का पानी किसानों के खेतों में भरना शुरू हो गया किसानों के खेत खराब हो गए और गांव की गलियों में पानी आना शुरू हो गया इसके बारे में नरेला जोन के चेयरमैन एवं वार्ड 36 से निगम पार्षद जयेंद्र डबास जी ने सांसद जी को अवगत कराया और माननीय सांसद जी ने तुरंत डीडीए के अधिकारियों को बुलाकर उस तालाब का पानी निकालने के लिए पांच इंजनों की व्यवस्था की इसको देखने के लिए कल स्वयं सांसद जी मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी और माननीय सांसद जी ने आश्वासन दिया कि जो किसानों की खेती खराब हुई है हम दिल्ली सरकार से मांग करेंगे कि किसानों की जो फसल नष्ट हुई है उसका मुआवजा दिया जाए। सांसद जी ने तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए भी डीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए की इसका एस्टीमेट बनाकर इसके सौंदर्य करण का काम जल्दी शुरू किया जाए।इससे पहले यह तालाब दिल्ली सरकार के फ्लड कंट्रोल और रेवेन्यू डिपार्टमेंट डी सी उत्तर पश्चिम कंझावला के अंतर्गत आते थे। एक महीने पहले ही इन तालाबों को डी डी ए को हैंड ओवर किया गया है।इससे पहले भी माननीय सांसद हंस राज हंस जी ने एवं क्षेत्रीय निगम पार्षद जयेंद्र डबास ने लगातार पत्रों के माध्यम से दिल्ली सरकार से इन तालाबों के सौंदर्य करण की मांग की गई थी लेकिन जब से दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी है किसी भी गांव के तालाब का सौंदर्यीकरण नहीं किया गया है इसके लिए बड़ा खेद है इस मौके पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के डिप्टी चेयरमैन विजेंद्र यादव जी भी उपस्थित थे।वार्ड 36 के मंडल अध्यक्ष परमजीत लाकड़ा मंडल के सभी पदाधिकारी रामकिशन डबास व गांव के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।तालाब का पानी निकलवाने के लिए गांव वालों ने माननीय सांसद जी का आभार व्यक्त किया।