भारतीय किसान यूनियन ने पूर्व नगरपालिका चैयरमेन के खिलाफ 300 करोड़ के घोटाले में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,पं. सचिन शर्मा





SEEMANCHAL EXPRESS न्यूज़ नेटवर्क

भारतीय किसान यूनियन ने पूर्व नगरपालिका चैयरमेन के खिलाफ 300 करोड़ के घोटाले में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कहा मण्डलायुक्त द्वारा जांच में नगरपालिका नहीं कर रही है सहयोग, कमिश्नर द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को पूर्व चैयरमेन मनोज धामा और वर्तमान चैयरमेन रंजीता धामा के दबाव में जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं करवा रही है नगरपालिका, रंजीता धामा के वित्तीय अधिकार किये जायें सीज

गाजियाबाद, संजय कुमार 
आज दिनांक 11/6/21 शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (अ.) के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी गाजियाबाद से मिलकर पूर्व चैयरमेन नगरपालिका लोनी के ऊपर लगे 300 करोड़ के घोटाले मामलें में ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष पं शर्मा ने कहा कि मण्डलायुक्त द्वारा की जा रही जांच में जिला प्रशासन द्वारा बार बार रिमाइंडर के बाद भी जांच से संबंधित दस्तावेज पूर्व चैयरमेन मनोज धामा और वर्तमान चैयरमेन रंजीता धामा के दबाव में नगरपालिका नहीं सौंप रही है। ऐसे में जांच पूरी होने तक रंजीता धामा के वित्तीय अधिकार को सीज किया जाए। जिलाधिकारी ने मामलें में संज्ञान लेते हुए अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिए है। जांच को दबाना चाहती है चैयरमेन दंपत्ति- पं.सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष पं सचिन शर्मा ने नगर पालिका परिषद्, लोनी के पूर्व चैयरमेन मनोज धामा एवं तत्कालीन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डीके राय के विरूद्ध भ्रष्टाचार के मामले में शासन से गठित जांच मेरठ मंडलायुक्त के स्तर पर की जा रही है। मंडलायुक्त के स्तर से निर्मित समिति द्वारा लोनी नगरपालिका में लगभग 200 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार संबंधित मामलें में पिछले 5 साल के 25-25 पत्रावलियां एवं अन्य दस्तावेज उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गए थे। जिला प्रशासन द्वारा 2 बार इस संबंध में नगर पालिका लोनी को अनुस्मारक भेजने के बाद भी भ्रष्टाचार से संबंधित एक भी पत्रावलियां और दस्तावेज जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। वर्तमान अधिशासी अधिकारी और लोनी नगरपालिका चैयरमेन एवं पूर्व चैयरमेन की पत्नी रंजीता धामा के साथ मिलीभगत कर प्रभाव में काम कर रही और भ्रष्टाचार को दबाना चाहती है। इसलिए वर्तमान चैयरमेन श्रीमती रंजीता धामा और अधिशासी अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार किए गए वास्तविक कार्यो की पत्रावलियां न तो उपलब्ध करवाई जा रही और न ही उनकी मंशा ऐसी प्रतीत हो रही है। इसके अतिरिक्त भाकियू ने जिलाधिकारी से लोनी नगरपालिका चैयरमेन रंजीता धामा द्वारा भारी भ्रष्टाचार करते हुए 40-40 हजार रूपए लेकर सभासदों के कोरे लैटर पेड खरीदने के प्रकरण में, पूर्व एसडीएम के नेतृत्व में बनी समिति के पास लंबित पड़े जांच को अतिशीघ्र कराया जाए जिससे नगरपालिका भ्रष्टाचार मुक्त हो सकें। क्योंकि इन्हीं सब कृत्यों के कारण आज लोनी नगरपालिका ‘नरक पालिका’ बनी हुई है चारों तरफ जलभराव और गहर गड्डे आज लोनी की पहचान है। इसलिए गंभीर प्रकरण में भ्रष्टाचार किए गए वास्तविक पत्रावलियों को अति शीघ्र जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाने के निर्देश नगरपालिका परिषद् लोनी की चैयरमेन और अधिशासी अधिकारी को देने के साथ-साथ वर्तमान चैयरमेन रंजीता धामा के वित्तिय अधिकार सीज किये जायें जिससे भ्रष्टाचार की जांच की प्रक्रिया बिना प्रभावित हुए सुचिता, गुणवत्ता के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की भ्रष्टाचार के खिलाफ नीति के तहत संपन्न हो सकें। अन्यथा मजबूरन भारतीय किसान यूनियन अंबावता भारी विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अमित कसाना मास्टर राजकुमार गौड़ युवा जिला अध्यक्ष सौरव सेन जोगिंदर मलिक संतराम चौधरी आदि उपस्थित रहे

 

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post