लाजपत नगर सेन्ट्रल मार्केट में लगी भीषण आग 3 घंटे मेहनत के बाद 30 दमकल गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया




  • !! लाजपत नगर के पांच बड़े शोरुम में लगी आग
  • !! आग से हुआ भारी नुकसान
  • !! 26 फायर ब्रिगेड गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
  • !! हवा चलने के कारण बढ़ रही है आग
Seemanchal Express
भरत सिंह ,नई दिल्ली 
 लाजपत नगर में स्थित एक चार मंजिला दुकान में आग लगने से ग्राउंड पर स्थित शोरूम समेत पांच बड़े शोरूम में आग लग गई  करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका सभी पांचों शोरूम और दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. कोई तीस से अधिक फायर ब्रिगेड वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया.


अधिकारियों के अनुसार तेज हवा के कारण आग बुझाना कुछ अधिक मुश्किल रहा. इत्तेफाक से कोई भी आदमी इस आग की चपेट में नहीं आया. हालांकि करोड़ों का सामान जरूर जलकर राख हो गया


इस घटना के चश्मदीद गवाह ने बताया कि इस बिल्डिंग में अलग-अलग ब्रांड के कपड़े और घड़ियांयों के शोरूम थे जिनमें आसानी से आग लग सकती है ऐसा माना जा रहा है ग्राउंड फ्लोर पर स्थित शोरूम में किसी इलेक्ट्रिक मशीन में आई दिक्कत के कारण आग लगी होगी जो बाद में ऊपर के फ्लोर तक पहुंच गई बिल्डिंग में आग लगने से कोई एक किलोमीटर दूर तक धुआं ही धुआं फैल गया.
 

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा आग लगने के पीछे के कारणों को जानने के लिए जांच की जा रही है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लाजपत नगर में लगी आग पर बयान दिया है. CM केजरीवाल ने कहा है ''दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, राहत और बचाव का काम जारी है. स्थिति पर मैं लगातार नजर बनाए हुआ हूं और दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में हूं.



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post