भरत सिंह
नई दिल्ली, महापौर श्रीमती अनामिका और भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने आज दक्षिणी निगम के 5 मृत कोरोना योद्धाओं के आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रूपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती अनामिका ने बताया कि दक्षिणी निगम द्वारा सभी कोरोना योद्धाओं को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि डॉ.जोसेफ टिग्गा, स्टॉफ नर्स मती रजनी, डॉ विनीता, स्वच्छता सैनिक रणसिंह और क्लर्क जयकिशोर ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए और देश सेवा मे अपनी जान न्यौछावर कर दी। आज इन सभी कोरोना योद्धाओं के परिजनों को 10 लाख रूपये की सहायता दी गयी और जल्दी ही इनके आश्रितों को सरकारी नौकरी भी दी जायेगी। इसके अतिरिक्त कोरोना योद्धा मृतक बेलदार सेल्वा राज के पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी दिया गया।
दक्षिणी निगम इन सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करती है, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में ड़ाल कर निष्ठापूर्वक सेवाएं दी। पिछले वर्ष से अभी तक कोरोना के कारण दक्षिणी निगम के 38 अधिकारियों व कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है। इस अवसर पर उप-महापौर सुभाष भड़ाना, स्थायी समिति के अध्यक्ष राजदत्त् गहलोत, नेता सदन नरेंद्र चावला, निगमायुक्त ज्ञानेश भारती, अतिरिक्त आयुक्त अतिरिक्त आयुक्त रणधीर सहाय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी व निगम पार्षद उपस्थित थे।
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस अवसर पर दक्षिणी निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दक्षिणी निगम ने यह घोषणा की थी किसी भी कोरोना योद्धा की मृत्यु हो जाने पर 10 लाख रु की आर्थिक सहायता और नौकरी दी जायेगी। दक्षिणी निगम ने अपने वादे को निभाते हुए अभी तक 19 कोरोना योद्धाओं जिसमें सफाई सैनिक, शिक्षक, बेलदार, मेडिकल स्टाफ सम्मिलित है, को यह राशि दे दी गयी है। उन्होंने दिल्ली सरकार से यह मांग की है कि दक्षिणी निगम के सभी कोरोना योद्धाओं को 1 करोड़ रु की सम्मान राशि प्रदान की जाये। उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार ने भी यह घोषणा की थी कि सभी कोरोना योद्धाओं की सहायता की जायेगी पंरतु नगर निगमों के कोरोना योद्धाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है और उन्हें कोई भी आर्थिक मदद नहीं दी जा रही है।