रवि कुमार ने जीता विद्यालय स्तरीय मूर्ति कला पुरस्कार





रवि कुमार ने जीता विद्यालय स्तरीय मूर्ति कला पुरस्कार 

अशोक कुमार 

पटना। रवि कुमार ने उत्कृष्ट कला के द्वारा अपने विद्यालय पी०एन० एंग्लो +2  विद्यालय में मूर्तिकला पुरस्कार एवं प्रशशित पत्र प्राप्त किया। ऐसे ही छात्रों के लिए उदाहरण दिया जाता है गुदड़ी का लाल। वाकई यह छात्र जिस परिवार में जन्म लिया है अपने कला कौशल से गुदड़ी का लाल कहावत को चरितार्थ कर रहा है। कभी यह छात्र अखिल भारतीय ज्ञान निकेतन का छात्र हुआ करता था जहाँ निदेशक सह प्राचार्य अशोक कुमार के देख रेख में कला कौशल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहा था। इसकी माता श्रीमती गीता देवी पिता दीना पंडित भी अपने आपको धनोधन्य समझ रहे हैं। इसे आगे बढ़ाने में चाचा चंदन कुमार का भी महत्वपूर्ण हाथ रहा है। मूलतः नया टोला कुम्हरार का रहने वाला के छात्र अभी अपने विद्यालय पी०एन०एंग्लो +2 विद्यालय का नाम रोशन कर रहा है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post