कुर्मी तथा धानुक समाज की बैठक संपन्न
पटना। आज दिनांक 30/3/25 को पटना के वाईपास स्थिति शिवम् इन के सभागार में कुर्मी तथा धानुक समाज के लोगों की बैठक संजय जायसवार उर्फ पप्पू पटेल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस बैठक में बिहार के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से लोग समूह में पधारे थे जिसमें महिला भी शामिल थी। बैठक का उद्देश्य समाज के विभिन्न समस्याओं से निजात पाने के उपाय पर गंभीरता से बात की गई। बैठक को भिन्न-भिन्न लोगों ने संबोधित किया जिसमें डॉक्टर राजेश सिंह, चंद्रमणि कुमार मणि, वरिय जदयू नेता अशोक कुमार, सुपर 30 संचालक अरविंद कुमार, अरुण मेहता, मुन्ना पटेल,
प्रवोध पटेल जैसे गणमान्य लोगों ने संबोधित किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हम हर एक दूसरे को मदद करें तथा महीने में काम से कम एक बार जरूर अपने समाज के हित में बैठक करें ताकि लोगों के समस्याओं की जानकारी हो तथा इसके निदान की बात समाज के पहल से हो।
बैठक समाप्ति के साथ इसी बात पर जोर दिया गया कि हम पटेल के वंशज हैं अतः समाज में समन्वय बनाकर अटूट समाज का निर्माण करें।