संपूर्ण क्रांति मोर्चा का विचार गोष्ठी संपन्न



                             

पटना। आज दिनांक 8/12/24 को दारोगा राय पथ स्थित सरदार पटेल भवन में संपूर्ण क्रांति मोर्चा द्वारा आयोजित जे०पी० सेनानियों के बीच विचार गोष्टी श्री ब्रहमदेव पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में भिन्न-भिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने ढंग से वक्तव्य प्रस्तुत किए। सभा की शुरुआत श्री अब्दुल वारी सिद्दीकी के स्वागत भाषण से हुई। स्वागत भाषण राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार जी ने किया तथा अंग वस्त्र भेंट राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रहमदेव पटेल जी ने किया। श्री सिद्दीकी साहब ने जे०पी० सेनानियों की माँग को जायज ठहराया तथा माननीय मुख्यमंत्री तक इस बात को पहुँचाने का भी जिम्मेदारी ली‌। 


आगे सरकार से माँगे नहीं पूरी होने पर लंबी लड़ाई की घोषणा किया गया। संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, दिल्ली से भी लोग पहुंचे थे। इन लोगों ने भी अपने-अपने ढंग से माँगों के समर्थन में अपने विचार व्यक्त किए। अन्य साथियों जिसमें शंभू सिंह, सरोज देवी, परशुराम ठाकुर, प्रदीप पासवान, राजेश पासवान, इंद्रजीत चक्रवर्ती अधिवक्ता, अरविंद कुमार, धर्मवीर कुमार जैसे मान्यवर लोगों ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए तथा 2025 में जन मोर्चा के तहत विधानसभा में अपना उम्मीदवार खड़ा करने तथा सत्तासीन जदयू को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया तथा 8 जनवरी 2025 को गांधी मैदान में एकत्र होकर पैदल मार्च जे०पी० गोलंबर तक करने का फैसला किया। सभा समापन के पहले श्री अशोक कुमार ने वयो वृद्ध जे०पी०, सेनानियों तथा आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post