पटना। आज दिनांक 14/11/24 को बाल दिवस चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर अखिल भारतीय ज्ञान निकेतन सह हाॅली फेथ कोचिंग सेंटर में धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार ने अपने 32 वर्षों का अनुभव अपने नए छात्र एवं छात्राओं के बीच साझा किए। अपने कार्यकाल में एक से बढ़कर एक छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में अपने कैरियर बनाने में योगदान दिए जिसमें शशि कुमार रूस में इंजीनियर पद पर कार्यरत, प्रियांगी मेहता बी०पी०एस०सी० टॉपर, काजल चौधरी मिस इंडिया बिहार, प्रवीण कुमार कलाकार, रवि कुमार मूर्ति कलाकार, निशांत कुमार क्राइम रिपोर्टर जैसे प्रतिभावान छात्रों को मार्गदर्शन किए। आगे अपने कार्यकाल के दूसरे फेज में पुन: नए सिरे से आधुनिक युग के अनुकूल नए तरकीव से छात्रों एवं अभिभावकों को मार्गदर्शन करने हेतु दीपनगर में अपना कार्य योजना का मुर्त देने जा रहे हैं। इस नए स्थल पर अभिभावकों से अपेक्षित सहयोग की आशा कर अपने छात्रों के कैरियर बनाने की पहल पर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। छात्रों एवं छात्राओं के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है।
बाल दिवस अखिल भारतीय ज्ञान निकेतन सह हाॅली फेथ कोचिंग सेंटर में धूमधाम से मनाया गया
Ashok Kumar
अशोक कुमार ( M.A. SOCIOLOGY )
• बिहार राज्य ब्यूरो चीफ - दैनिक सीमांचल एक्सप्रेस दिल्ली : 2020 से अब तक
• राष्ट्र, समाज एवं परिवार की सेवा
• अध्यक्ष - साहित्य अर्पण पत्रिका 2000 से वर्तमान तक
• राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार (पटना विश्वविद्यालय 2006 ई०)
• समाज सेवा (अंगिका साहित्य 2019 ई०)
• साहित्यिक सेवाएँ (अंगिका साहित्य 2020)