डेहरी ऑन सान । ये फोटो है श्रीमान दु:खनाशी बाबा का। ये बाबा धर्माचार्य कहे जाते हैं तथा गरीबों के हितार्थ समय-समय पर साड़ी, धोती, पैंट, शर्ट तथा कंबल दान किया करते हैं। शायद यह सभी प्रयोग की वस्तुएं इन्हें किसी ट्रस्ट से प्राप्त होते रहता है। इसी ट्रस्ट में से एक ट्रस्ट है राइजिंग इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट जहां से कुछ मदद इन्हें मिलते रहता है। बच्चों के बीच कॉपी, कलम, पेंसिल, किताब भी कभी-कभी यह गरीबों के गाँव,
मुहल्ले में जाकर वितरित करते रहते हैं। इस कारण इनपर लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है। यह बचपन से ही धर्मामुखी थे जो आज तक हैं और पूजा पाठ, कर्मकांड जैसे कर्तव्य का भी निर्वहन करते रहे हैं। गायन मंडली से भी जुड़े हैं यही कारण है कि इन्हें लोग दु:खनाशी बाबा कहकर पुकारते हैं। उन्होंने अपने स्थान डेहरी आॅन सोन में कुछ मंदिरों का निर्माण भी करवाया है। गरीबों के हितार्थ काम में लगे होने के कारण सीमांचल ब्यूरो चीफ श्री अशोक कुमार ने इन्हें ऐसे कार्य को करते रहने की सहमति प्रदान कर इनके द्वारा किए गए कृत्यों को पाठक तक पहुंचाने का प्रयास अपने कलम से किए हैं।