पटना । गणित बाबा श्री अरविंद कुमार सिंह जी ने अपने संस्थान को बढ़ाने के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरह का सिस्टम बनाकर लोगों के बीच चर्चित हो चुके हैं। प्रांत के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से भी लोग आकर अपने छात्रों का नामांकन करा रहे हैं। आने वाले दिनों में इस संस्थान की चर्चा पूरे भारत में होने वाला है। छात्र भी तन्मयता से 15-17 घंटे तक पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई की शुरुआत प्रातः 7 बजे नाश्ता करने के बाद छात्रों के बीच शुरू हो जाता है और छात्रों में भी पढ़ने का होड़ सा बनते जा रहा है। यहाँ प्रातः नाश्ता, खाना पुन: शाम नाश्ता खाना का सिलसिला भी समयवृद्ध चलते रहता है। छात्रों के लिए खेलकूद जैसे मनोरंजन भी समवद्ध तरीके से चलते रहता है जो काफी सराहनीय है।