सरदार पटेल सुपर 30 संचालक ने कई छात्रों को गोद लिया
अशोक कुमार
पटना। ये हैं श्रीमान सरदार पटेल सुपर 30 संचालक श्री अरविंद कुमार सिंह जी जो गणित बाबा के नाम से जाने जाते हैं और इन्होंने अपना जीवन ही गणित पर न्योछावर कर दिया है। इन्होंने गणित में कई पुस्तकों की रचना की भी किए हैं और ये सुपर 30 के माध्यम से बिहार में प्रचलित हो चुके हैं। अभी फिलहाल दो ऐसी छात्राएँ हैं जो उनके देख-रेख में यू०पी०एस०सी० की तैयारी हेतु इनके छात्रावास में रहकर पठन-पाठन कर रही हैं। एक का नाम है सान्या कुमारी है। पिता का नाम उमेश कुमार सिंह तथा माता का नाम श्रीमती बबीता देवी है जो मैट्रिक में 90.8% नंबर लाई है तो दूसरे का नाम प्रेरणा प्रकाश है पिता का नाम जयप्रकाश सिंह तथा माता जी का नाम निशा भारती है। इसके अलावा एक वैसे भी छात्र है जो मेडिकल की तैयारी में है। नाम है निशांत कुमार। उम्मीद है कि वह इसी बार अपना लक्ष्य हासिल कर लेगें। गणित बाबा उर्फ श्री अरविंद जी के साथ एक अच्छा खासा वरीय शिक्षकों की टीम शामिल है जो विशेष रूप से हर विषय के ख्याति प्राप्त शिक्षक रहे हैं। यह सभी अपने-अपने विषय के मर्मज्ञ हैं। यह सभी शिक्षक इस संस्थान को ऊंँचाई तक ले जाने में कोई भी चूक नहीं करना चाह रहे हैं। इनके वरीय शिक्षकों की सूची में रिषभ राज, सीताराम प्रसाद भौतिकी, विशाल कुमार, अंकुश कुमार, कमल सिंह, शशि कुमार अंग्रेजी, राजेश रवि, निशांत कुमार, विशाल गौड़ रसायन शास्त्र, आभा विकास, हिमांशु कुमार जीव विज्ञान, राज प्रभाकर समाजशास्त्र तथा संतोष कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह मैनेजमेंट देखने एवं सुधारने में लगे हैं। इनका लक्ष्य है कि कम खर्चे में अभिभावक अपने बच्चों को लक्ष्य हासिल करा लें। ये बच्चों के लिए 12 घंटे का विद्यालय भी संचालित कर रहे हैं तथा पढ़ने वालों के लिए 365 दिन पढ़ाई की व्यवस्था भी कर दिए हैं। अपने जीवन के तन,मन,धन सभी संस्था के प्रति समर्पित है। ये समर्पण ही इन्हें लोकप्रिय बना रहा है ऐसा मानना है ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जी का
।
।